Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाज'बड़ी जात की हो तो जम जाता है': ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों को निशाना बना रहा...

‘बड़ी जात की हो तो जम जाता है’: ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों को निशाना बना रहा था मौलाना कलीम सिद्दीकी, वायरल हुआ ऑडियो

"उन्होंने हमें लिख कर भेजा था और कहा था कि छोटी जात का है तो नहीं बदलवाने का। बड़ी जात, जैसे कि क्षत्रिय-ब्राह्मण होगी तो जम जाता है।"

लालच देकर व धोखे से इस्लामी धर्मांतरण करने वाले गिरोह के मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। अब उसके एक ऑडियो से खुलासा हुआ है कि ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों को खास कर के निशाना बनाया जा रहा था। ‘जिहादी’ सोच वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी का पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आया है। वो चाहता था कि हर एक हिन्दू को धर्मांतरण कर के इस्लाम अपना लेना चाहिए। विदेशी फंडिंग का भी खुलासा हुआ है।

वायरल ऑडियो में वो एक अन्य मौलाना के साथ ब्राह्मण लड़कियों के धर्मांतरण की बात कर रहा है। इसमें वो कहता है, “इंशा अल्लाह.. इंशा अल्लाह! कोई कहेगा वो छोटी जात की है। उन्होंने हमें लिख कर भेजा था और कहा था कि छोटी जात का है तो नहीं बदलवाने का। बड़ी जात, जैसे कि क्षत्रिय-ब्राह्मण होगी तो जम जाता है।” ‘इस्लामी दावा सेंटर’ के मौलाना उमर गौतम ने इसकी पोल खोली, जो पहले ही पुलिस के शिकंजे में है।

भारतीय इस्लाम की दुनिया में मौलाना कलीम सिद्दीकी एक बड़ा नाम है और कई तकरीरों में उसे बुलाया जाता है। उसकी सभाओ में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोग आते रहे हैं और यूट्यूब पर हजारों लोग उसे सुनते रहे हैं। काफी पढ़े-लिखे मौलाना कलीम सिद्दीकी को उसके करीबी काफी मृदुभाषी बताते हैं, लेकिन उसकी करतूतें इसके एकदम विपरीत हैं। 64 वर्षीय मौलाना ने मेरठ से विज्ञान में स्नातक किया हुआ है।

मौलाना कलीम सिद्दीकी की तमन्ना है कि पूरी धरती को मुस्लिम बना दिया जाए। धर्मांतरण के लिए नियम-कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए उसने अब तक 5 लाख लोगों को अपना शिकार बनाया है। मेरठ के लिसाडीगेट थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया मौलाना कलीम सिद्दीकी जमीयत-ए-वलीउल्लाह और ग्लोबल पीस सेंटर का अध्यक्ष है, जिसे विदेश से हवाला के जरिए अवैध फंडिंग प्राप्त होती थी।

अब तक उसके द्वारा 3 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग प्राप्त करने की बात पता चला चली है, जिसमें से आधे बहरीन से आए हैं। उधर ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)’ में उसके समर्थन में तनाव का माहौल है। छात्रों ने उसकी गिरफ़्तारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर पोस्टर्स डाल कर ऐलान किया कि जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से बाब-ए-सैयद तक विरोध मार्च निकाला जाएगा और विश्वविद्यालय प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उधर विनोद नाम के एक वयक्ति ने मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके पाँच अन्य साथियों के खिलाफ जबरन धर्मांतरण का मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया है कि 2011 में वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-17 की प्रेम नगर की झुग्गियों में रहता था। उसके पड़ोस में कुछ मुस्लिम रहते थे जो इस्लाम का महिमामंडन कर हिंदू धर्म की बुराई करते थे। विनोद के मुताबिक, आरोपित उसे बीच-बीच में पैसे और अन्य जरूरी सामान भी दिया करते थे। इस्लामी तालीम के लिए गुजरात और उत्तर प्रदेश भी भेजा गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -