Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजचाय बेचने वाला आज पूरा कर रहा गरीब छात्रों के डॉक्टर बनने का सपना,...

चाय बेचने वाला आज पूरा कर रहा गरीब छात्रों के डॉक्टर बनने का सपना, 14 छात्र NEET में उत्तीर्ण

अजय के पिता का किडनी ट्रांसप्लांट के कारण परिवार को अपनी संपत्ति बेचनी पड़ी और वे वित्तीय रूप से काफ़ी कमज़ोर हो गए। लेकिन चाय बेचकर, सोडा बेचकर वो खुद न सिर्फ खुद को सशक्त किए बल्कि गरीब छात्रों को भी...

ओडिशा में 14 ऐसे छात्रों ने NEET (National Eligibility cum Entrance Test) की परीक्षा में बाज़ी मारी है, जिनके पास संसाधन का अभाव था, जो गरीब थे। जहाँ भारत में लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना लिए नीट की तैयारी करते हैं और परीक्षा देते हैं, ऐसी परिस्थिति में इन 14 छात्रों द्वारा नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना सरल नहीं है। लेकिन, इन छात्रों की सफलता के पीछे कोई ऐसा भी है, जिसने उतनी ही मेहनत की है जितनी इन छात्रों ने। उनका नाम है- अजय बहादुर सिंह, ‘जिंदगी फाउंडेशन’ के संस्थापक। जो स्थान बिहार में आनंद कुमार के सुपर 30 का है, वही स्थान ओडिशा में ‘जिंदगी फाउंडेशन’ का है।

अजय बहादुर ख़ुद एक डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन कई कारणों से उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया। अब वो हर उसे बच्चे में अपने उस सपने को देखते हैं, जिसे ‘जिंदगी फाउंडेशन’ द्वारा मदद दी जाती है। यह संस्था डॉक्टर बनने का सपना लिए नीट की तैयारी कर रहे ग़रीब छात्र-छात्राओं को उचित मदद मुहैया कराती है। यह संस्था ऐसे छात्रों के लिए है जो पढ़ने में तो काफ़ी अच्छे हैं लेकिन उनके पास ट्यूशन के लिए लाखों रुपए ख़र्च करने के लिए नहीं हैं। 2018 में इस संस्था के 18 छात्रों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की और इसमें से 12 ने विभिन्न प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लिया।

अजय बहादुर सिंह की कहानी भी जानने लायक है। उनके पिता इंजिनियर थे और उनकी भी इच्छा थी कि बेटा डॉक्टर बने। इसके लिए अजय जी-जान से जुट कर तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन, अचानक से घर में विपत्ति आन पड़ी और अजय के पिता का किडनी ट्रांसप्लांट के कारण परिवार को अपनी संपत्ति बेचनी पड़ी और वे वित्तीय रूप से काफ़ी कमज़ोर हो गए। अजय को चाय बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालाँकि, उन्होंने किसी तरह सोशियोलॉजी में अपना स्नातक पूरा किया।

चाय के बाद अजय सोडा मशीन बेचने लगे। अपनी पढ़ाई का ख़र्च उठाने के लिए उन्हें बच्चों को ट्यूशन तक पढ़ाना पड़ा। लेकिन, अजय के इरादे चट्टान की तरह थे और उन्होंने वित्तीय संकट से निजात पाकर ख़ुद को इस लायक बनाया कि वे औरों की भी मदद कर सकें। अजय कहते हैं:

“अब मैं वित्तीय रूप से एक अच्छी स्थिति में हूँ, मेरी यह ज़िम्मेदारी बनती है कि मैं ऐसे छात्रों की मदद करूँ जो अपना ट्यूशन फी का वहन नहीं कर सकते। ग़रीब छात्र हमारी संस्था को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसके बाद उनके रहने-खाने एवं पढ़ाई का ख़र्च संस्था ही वहन करती है। इतना ही नहीं, उनकी परीक्षा का व्यय और ट्यूशन फी भी ज़िम्मेदारी हमारी संस्था ही लेती है।”

इस वर्ष नीट क्वालीफाई करने वाले अजय के शिष्यों में से एक कृष्णा मोहंती भी शामिल हैं, जिनके पिता राजमिस्त्री हैं। अजय कहते हैं कि वे अपने शिष्यों से यही गुरुदक्षिणा चाहते हैं कि डॉक्टर बनने के बाद वे ग़रीब मरीजों का इलाज मुफ़्त में करें। यूँ तो ओडिशा ने हजारों छात्रों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन इन 14 छात्रों की कहानी और उनके पीछे खड़े शख्स के बारे में सबको जानना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -