Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाजरील बनाने की सनक, मोबाइल के लिए महिला का गला काट दिया: 100 CCTV...

रील बनाने की सनक, मोबाइल के लिए महिला का गला काट दिया: 100 CCTV और 1 जूते से 15 साल के हमलावर तक पहुँची पुलिस

पुलिस ने करीब 100 CCTV कैमरों की फुटेज खँगाली। इससे उसे एक जूते का सुराग मिला और आखिर में वह हमलावर तक पहुँचने में कामयाब रही।

दिल्ली में एक महिला का गला काट मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। साकेत इलाके में 1 जून 2022 को महिला पर हमला हुआ था। पुलिस के मुताबिक 15 साल का हमलावर पत्थर घिसाई का काम करता है। उसने रील बनाने की सनक है। मोबाइल पाने के लिए उसने महिला पर जानलेवा हमला किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग आरोपित ने अपना मोबाइल चोरी होने के बाद मोबाइल छीनने का प्‍लान बनाया। चेहरे पर मास्‍क लगाकर साकेत पहुँचा। 1 जून को रजनी सैदुलाजाब स्थित चर्च से रात करीब 8:30 बजे पैदल ही अपने घर लौट रही थी। साकेत एसडीएम कार्यालय के पास अचानक ही पीछे से उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया और हमलावर मोबाइल लेकर फरार हो गया। रास्ते से गुजर रहे एक शख्स ने महिला को अपनी स्कूटी से अस्पताल पहुँचाया था। मामले की जाँच में पुलिस ने करीब 100 CCTV कैमरों की फुटेज खँगाली। इससे उसे एक जूते का सुराग मिला और आखिर में वह हमलावर तक पहुँचने में कामयाब रही। नाबालिग को गिरफ्तार कर पुलिस ने वह जूता जब्त कर लिया है जो उसने वारदात के समय पहने थे।

दक्षिण दिल्ली जिला की डीसीपी बेनिटा मैरी ने बताया कि इस घटना की जाँच कर रही टीम को पहले समझ में ही नहीं आ रहा था कि महिला का गला क्‍यों काटा गया। इसके बाद जाँच स्पेशल स्टाफ को सौंपी गई। इसके बाद महिला के घर से चर्च तक के रूट पर लगे करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खँगाली गई। इस दौरान एक कैमरे में महिला के ठीक पीछे एक संदिग्ध दिखाई दिया। उसका चेहरा मास्क से ढका था, इसलिए पहचान नहीं हो पाई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद साकेत इलाके के कुछ अन्य फुटेज देखे गए तो वह एक ऑटो से साकेत मेट्रो स्टेशन के पास उतरता दिखा। इस फुटेज में उसका चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन जूते पर बना एक लोगो साफ दिख गया। इसके बाद एक महीने से ज्यादा समय तक साकेत के आसपास आरोपित की तलाश चलती रही। एक दिन पुलिस को वैसे ही जूता पहने हुए एक लड़का दिखा जो कैमरे में नजर आया था। इसके बाद पुलिस ने पकड़कर उससे पूछताछ तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ठप कर देंगे सारी मेडिकल सेवा… RG Kar रेप-मर्डर मामले में न्याय माँग रहे डॉक्टर आमरण अनशन पर, 1 प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ने पर...

आरजी कर मेडिकल रेप-मर्डर को लेकर आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में एक की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल एसोसिएशन ने सीएम ममता को चेतावनी दी है।

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -