मध्य प्रदेश मे पुराने भोपाल स्थित एक अस्पताल में मुस्लिम कर्मचारी को अस्पताल संचालक द्वारा पीटने और उसकी दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। कर्मचारी पर आरोप है उसने अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज से अभद्रता की थी। इसके चलते अस्पताल के संचालक मोहसिन खान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कर्मचारी हाफिज मोहम्मद अतीक की पिटाई कर दी।
मामला पुराने भोपाल के न्यू कबाड़खाना में स्थित शिफ़ा अस्पताल का है। अस्पताल वक्फ बोर्ड का है जिसका संचालन मोहसिन खान द्वारा किया जाता है। मीडिया खबरों के अनुसार घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। हाफिज मोहम्मद अतीक शिफ़ा अस्पताल में एम्बुलेंस ड्राइवर है। कुछ दिनों पहले उसे मरीजों को अटेंड करने की ड्यूटी दी गई थी। अतीक के अनुसार घटना वाले दिन भी वह अपनी ड्यूटी में था, लेकिन किसी ने उसका वीडियो बनाकर संचालक मोहसिन खान को भेज दिया और उससे कहा कि अतीक ने मरीज के साथ अभद्रता की है।
भोपाल में अस्पताल कर्मचारी की दाढ़ी काटी: वक्फ बोर्ड के अस्पताल में डायरेक्टर ने कर्मचारी की ट्रिमर से दाढ़ी काट दी, ऑपरेशन थिएटर में बंद करके पीटाhttps://t.co/QrH8ogh8mF #Bhopal #waqfboard pic.twitter.com/MQ40tAsLqp
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) June 4, 2021
वीडियो मिलने के बाद संचालक मोहसिन खान ने अपने दो साथियों मुदस्सिर और शहरोज के साथ मिलकर ऑपरेशन थिएटर में रात डेढ़ बजे मोहम्मद अतीक को बंधक बनाया। अतीक ने बताया कि संचालक और उसके साथियों द्वारा उसकी पिटाई की गई, गाली-गलौज की गई और ट्रिमर से उसकी दाढ़ी काट दी गई। हालाँकि अतीक का कहना है कि उसे साजिश के तहत फँसाया गया है और उसकी दाढ़ी काटना एक बड़ा जुर्म है। अतीक ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उसने कहा है कि यदि दोषियों को सजा नहीं मिली तो वह जान दे देगा।
हालाँकि अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि यदि अतीक दोषी है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए थी या उसे नौकरी से निकाल देना चाहिए था। उसे इस तरह सजा देना गलत है। मामले में हनुमानगंज थाने में पुलिस ने अस्पताल संचालक मोहसिन खान और उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है।