Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजजिस आतंकी याकूब मेमन के कारण मुंबई ब्लास्ट में लोग मारे गए, उसकी कब्र...

जिस आतंकी याकूब मेमन के कारण मुंबई ब्लास्ट में लोग मारे गए, उसकी कब्र बन गई ‘मजार’: शिकायत के बाद मुंबई पुलिस का एक्शन

जिस जगह पर याकूब मेमन की कब्र है, वहाँ ताजे फूल चढ़ाए गए हैं। चारों तरफ से हरे रंग की पक्की बॉउंड्री भी है। टाइल्स-मार्बल्स लगा कर इसे सजा दिया गया है।

मुंबई ब्लास्ट मामले में मृत्युदंड पाए आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मज़ार की शक्ल दी गई है। टाइल्स-मार्बल्स लगा कर इसे सजा दिया गया है। उद्धव ठाकरे की सरकार पर इसका आरोप लग रहा है। याकूब की कब्र पर न सिर्फ टाइल्स लगा दी गई है बल्कि रोशनी के लिए लाइटें भी लगा दी गईं हैं।

भाजपा नेता राम कदम ने इस मुद्दे को उठाते हुए 7 सितम्बर 2022 (बुधवार) को याकूब मेमन की कब्र की तस्वीरें भी शेयर की हैं। यह शिकायत और फोटो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने याकूब की कब्र से लाईटिंग हटवा दी है।

इससे पहले भाजपा नेता राम कदम ने लिखा, “उधव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। उस समय में मुंबई में पाकिस्तान के इशारे पर 1993 में बम कांड करने वाला खूँखार आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र मज़ार में तब्दील हो गई है। यही है इनका मुंबई से प्यार और यही है इनकी देशभक्ति? उद्धव ठाकरे समेत राहुल गाँधी और शरद पवार इस कुकर्म को अनदेखा करने के लिए मुंबई की जनता से माफी माँगे। अब पेंग्विन सेना इसका जवाब दे।”

राम कदम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में जिस जगह को याकूब मेमन की कब्र कहा जा रहा है, वहाँ ताजे फूल चढ़ाए गए हैं। इसी के साथ चारों तरफ से हरे रंग की पक्की बॉउंड्री भी दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता और महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम सतपुते ने इस कब्र को तत्काल खोदने की माँग की है। विधायक ने इस हरकत को 1993 मुंबई बम विस्फोट में जान गँवाने वालों के साथ विश्वासघात बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याकूब मेमन को मुंबई के मरीन लाइंस में रेलवे स्टेशन के सामने 7 एकड़ में बने कब्रिस्तान में दफनाया गया था। याकूब को लगभग 5 साल पहले फाँसी दी गई थी। अब उसकी कब्र पर मार्बल लगा दिए गए हैं और आस-पास रोशनी का इंतज़ाम कर दिया गया है। जब इस बावत कब्रिस्तान के एक कर्मचारी से सवाल किया गया तो उसने कहा कि कब्रिस्तान के अंदर ऐसी कई कब्रें हैं, जिसके लिए उनके परिजन सालाना फीस भी अदा करते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -