Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाजरेलवे स्टेशन की भीड़भाड़ में हुई 'टक्कर' तो महिला के पति ने मारा थप्पड़,...

रेलवे स्टेशन की भीड़भाड़ में हुई ‘टक्कर’ तो महिला के पति ने मारा थप्पड़, ट्रैक पर गिरकर ट्रेन से कटा: मुंबई की घटना, Video वायरल

मृतक दिनेश ने ट्रैक ने उठकर प्लेटफ़ॉर्म पर वापस चढ़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन बेहद नजदीक थी और वह चढ़ नहीं पाया। इसके बाद ट्रेन उसे कुचलते हुए प्लेटफॉर्म पर आकर रूक गई। इस दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच कुचलने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश राठौड़ बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) में काम करता था।

मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर पत्नी से टकराने पर गुस्साए पति ने एक व्यक्ति को जितनी जोर से मारा कि वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। उसी वक्त ट्रेन आ गई और उस व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश राठौड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार (13 अगस्त 2023) रात की है। जानकारी के अनुसार, भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर मृतक दिनेश थप्पड़ मारने वाले शख्स की पत्नी से टकरा गया था। इसके पहले पत्नी और फिर बाद में पति ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि दंपति के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला ?

रेलवे स्टेशन की रविवार रात करीब 9.15 बजे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इससे पता चलता है कि सफेद शर्ट और उसी रंग की पतलून पहना मृतक दिनेश प्लेटफॉर्म पर 30 साल की शीतल माने से कथित रूप से टकरा गया। इसके बाद गुस्से में शीतल अपने छाते से दिनेश को बार-बार मारती नजर आती है।

इसके तुरंत बाद, शीतल के 35 साल के पति अविनाश ने दिनेश को इतनी जोर से उसके सिर पर मारा कि दिनेश का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उस समय ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिससे उस शख्स की मौत हो गई।

मृतक दिनेश ने ट्रैक ने उठकर प्लेटफ़ॉर्म पर वापस चढ़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन बेहद नजदीक थी और वह चढ़ नहीं पाया। इसके बाद ट्रेन उसे कुचलते हुए प्लेटफॉर्म पर आकर रूक गई। इस दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच कुचलने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश राठौड़ बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) में काम करता था।

रेलवे पुलिस ने शुरुआत में घटना के संबंध में आकस्मिक मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी। हालाँकि, स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि थप्पड़ मारे जाने के बाद दिनेश पटरी पर गिरा था। बाद में पुलिस ने माने कपल को गिरफ्तार कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस नेता अब्दुल मोईद था बहराइच की कट्टरपंथी भीड़ का अगुआ, 14 साल के हिंदू छात्र का ‘सर तन से जुदा’ करने के लगे...

बहराइच में भीड़ ने 14 साल के नाबालिग पर अपने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का आरोप लगा कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उत्तेजक नारे लगाए।

जिसके पिता-चाचा को इस्लामी आतंकियों ने गोलियों से भूना, उसने किश्तवाड़ में खिलाया ‘कमल’: जीत के बाद बोलीं शगुन परिहार- हर बच्चे के सर...

जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने जोरदार जीत दर्ज की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को हराया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -