Sunday, May 28, 2023
Homeदेश-समाजदलित सरपंच को मारने आया था BDC इलियास, ग्राम सचिव को भी नहीं छोड़ा:...

दलित सरपंच को मारने आया था BDC इलियास, ग्राम सचिव को भी नहीं छोड़ा: ग्रामीणों द्वारा ‘मुस्लिम बहिष्कार’ पर कॉन्ग्रेस विधायक दुखी

स्थानीय विधायक डॉ प्रीतम राम ने ऑपइंडिया को बताया, "पीड़ित परिवारों की इच्छा अधिक-से-अधिक सजा दिलाने की होती है, लेकिन कार्रवाई कानूनी धाराओं के अंतर्गत ही की जाती है। भाजपा और RSS के कुछ लोग मामले को हिन्दू-मुस्लिम करने का प्रयास किया और एक शपथ दिलाने का वीडियो बीच में आया।"

छत्तीसगढ़ सरगुजा के कुंदीकला गाँव के ग्रामीणों द्वारा मुस्लिमों के बहिष्कार का वीडियो वायरल होने के बाद ऑपइंडिया ने इस मामले की जमीनी पड़ताल की। इस मामले में ऑपइंडिया ने अब तक का अपडेट लिया। गौरतलब है कि 1 जनवरी को नए साल पर जश्न के दौरान आरा गाँव के मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़के कुंदीकला गए थे। वहाँ पर दोनों पक्षों में किसी बात को ले कर विवाद हुआ था। विवाद कुंदीकला गाँव के सरपंच के बेटों से हुआ था। कुछ दिन तक तो मामला शांत रहा, लेकिन अचानक एक दिन मुस्लिम पक्ष ने कुंदीकला गाँव पर हमला बोल दिया। उनके निशाने पर सरपंच का परिवार था, लेकिन रास्ते में ग्राम सचिव वीरेंद्र यादव का घर दिखा तो उन्हें भी घटना का जिम्मेवार मानकर उनके परिवार पर हमला बोल दिया गया।

ऑपइंडिया ने हमले के शिकार परिवार के सदस्य व ग्राम सचिव वीरेंद्र यादव से बात की। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले 6 आरोपित पकड़े गए थे, लेकिन वो सब उसी दिन छूट गए थे। उसके बाद फिर से 7 आरोपित पकड़े गए और ये सब भी उसी दिन छूट कर वापस घर आ गए। कुल 13 हमलावरों में से अभी एक भी जेल में नहीं है।

वीरेंद्र यादव के मुताबिक, “हमारे गाँव के पास गागर नदी है। वहाँ पर बाँध बना हुआ है। इस बाँध पर लोग घूमने आते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों का झगड़ा वहाँ शुरू हुआ, जबकि कुछ का कहना है कि विवाद पहले बाजार से शुरू हुआ था। हमारा गाँव दलित समुदाय का है। हमलावर उनके घर वालों को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने हमारे परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों की तरफ से भी हमारे ग्राम प्रधान के परिवार पर केस दर्ज करवाया गया है।”

पीड़ित ने आगे बताया, “मुख्य हमलावर BDC सदस्य इलियास से मेरी पहले जान-पहचान थी। फिर भी उसने हमारे परिवार को मारा। इन सबके तमाम उलटे-सीधे काम हैं। हमलावरों के गाँव आरा में आधी आबादी हिन्दू की और आधी मुस्लिमों की है। उनका गाँव हमारे कुंदीकला गाँव से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर है।”

इस बीच भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

पीड़ित परिवार के साथ BJYM के सदस्य

ऑपइंडिया ने इस घटना के संदर्भ में कॉन्ग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक डॉ प्रीतम राम से बात की। उन्होंने बताया, “पीड़ित परिवारों की इच्छा अधिक-से-अधिक सजा दिलाने की होती है, लेकिन कार्रवाई कानूनी धाराओं के अंतर्गत ही की जाती है। मैं सभी प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क में हूँ और उन्हें न्यायोचित कार्रवाई करने को कहा हूँ। बीच में भाजपा और RSS के कुछ लोगों ने मामले को हिन्दू-मुस्लिम करने का प्रयास किया और एक शपथ दिलाने का वीडियो बीच में आया। गाँव वाले समझदार हैं और वो उनके बहकावे में नहीं आने वाले।”

दलित परिवार से हुई मारपीट पर SC/ST एक्ट न लगने और एक नाबालिग बच्ची की पिटाई के सवाल पर विधायक ने कहा, “मैंने भी सरपंच (मुखिया/प्रधान) से बात की है। पुलिस ने मौके से जो भी तथ्य जुटाए हैं, उसी के आधार पर कार्रवाई हुई है। गाँव वालों ने इस मामले में सच बताया है। बच्ची ने भी तब कहीं अपने साथ छेड़छाड़ आदि की लिखित शिकायत नहीं दी, अन्यथा पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में पुलिस कार्रवाई करती। मैं स्वयं पूरे मामले पर नजर रखे हुए हूँ।”

अंबिकापुर के एक अन्य कॉन्ग्रेसी विधायक चिंतामणि महाराज ने ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा, “जिस प्रकार से लोगों के एक पूरे समूह को शपथ दिलाई गई, उससे समाज को एक अच्छा संदेश नहीं जाएगा। यह गलत कदम था, जिसका विरोध होना चाहिए।”

ऑपइंडिया ने इस मामले में अंबिकापुर के एडिशनल SP विवेक शुक्ला से बात की। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी नए साल को जो विवाद हुआ था उस मामले में FIR पहले दर्ज की गई थी। उस FIR की जाँच अभी चल ही रही थी। इस बीच उसी घटना के गुस्से में इलियास पक्ष ने कुंदीकला गाँव में घटना की। इस घटना की FIR यादव परिवार ने दर्ज करवाई है। हमने नियमानुसार कार्रवाई की है। घटना में अब तक 13 आरोपित चिन्हित किए गए थे। उन्हें पकड़ कर न्यायालय भेज दिया गया। बाकियों को चिन्हित करने का हम प्रयास कर रहे हैं। मामले की विवेचना अभी जारी है।”

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजराती PM, तमिल ‘सेंगोल’, दिल्ली का संसद भवन, राजस्थान के पत्थर, महाराष्ट्र की लकड़ियाँ, 60000 श्रमिक… लोकतंत्र का नया मंदिर भारत की एकता का...

तमिलनाडु के संतों ने दिल्ली में संसद भवन का उद्घाटन कराया, गुजराती PM को 'सेंगोल' सौंपा - देश को जोड़ने वाली इससे बेहतर घटना क्या होगी भला?

कहीं हिंदू लड़कों की पिटाई तो कहीं मुस्लिम लड़कियों से बदसलूकी: ‘भगवा लव ट्रैप’ के नाम पर इस्लामी कट्टरपंथियों का आतंक, पढ़ें हाल के...

हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों के साथ देखकर इस्लामी कट्टरपंथी जगह-जगह उन्हें घेर रहे हैं। लड़कियों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
258,673FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe