उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से धर्मांतरण के बाद निकाह के प्रयास का मामला सामने आया है। फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट निवासी शरीकुर्रहमान ने कुछ दिनों पहले नाम बदलकर एक युवती से दोस्ती की फिर उसे भगाकर अपने गाँव ले गया। इसके बाद उसने युवती का धर्मांतरण कर उससे निकाह करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती के परिवार को सूचना देने के साथ युवक के किसी नेटवर्क से जुड़े होने आशंका पर जाँच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीकुर्रहमान जिस युवती को अपने साथ गाँव लेकर आया था। उसके पहनावे से लोगों को शक हुआ कि वह किसी दूसरे धर्म की है। शुक्रवार (12 नवंबर 2021) को शरीकुर्रहमान युवती से निकाह करने जा रहा था, लेकिन उसके ऐसा करने से पहले ही गाँव वालों ने एसपी को सूचना दे दी।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को निकाह से पहले ही हिरासत में लिया। पूछताछ में युवती ने पुलिस को अपना हिंदू नाम बताया और कहा कि वह पश्चिम बंगाल के जनपद नार्थ चौबीस परगना थाना खरदह की रहने वाली है। शरीकुर्रहमान से उसकी दोस्ती फेसबुक से हुई थी। तब उसने अपना दूसरा नाम बताया था। इसके बाद दोनों में नजदीकियाँ बढ़ीं और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद वह भागकर युवक के साथ उसके गाँव चली आई। यहाँ पहुँचने पर उसे पता चला कि युवक हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है।
पुलिस ने बताया कि युवक धर्म परिवर्तन कराकर युवती से निकाह की कोशिश कर रहा था। युवती की शिकायत पर शरीकुर्रहमान के खिलाफ जाति-धर्म छिपा भगाकर लाने और धर्मांतरण करा जबरन निकाह की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।