Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजबेटी की सहेलियों को 'वेश्या' बनाती थी नादिया, डांस-ब्यूटीशियन कोर्स का लालच देकर फँसाती...

बेटी की सहेलियों को ‘वेश्या’ बनाती थी नादिया, डांस-ब्यूटीशियन कोर्स का लालच देकर फँसाती थी: हैदराबाद से दिल्ली तक करती थी स्कूल गर्ल्स की सप्लाई, 6 गिरफ्तार

यह गैंग चाहता था कि छात्राएँ आराम से बिना किसी रोकटोक के रात भर बाहर रह सकें। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपितों ने लड़कियों को हैदराबाद और दिल्ली तक भेजा था। अगर कोई लड़की बाद में कहीं जाने से इनकार करती थी तो उसे उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया जाता था। नादिया ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए खोजती थी।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पुलिस ने शनिवार (18 मई 2024) को वेश्यावृत्ति के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। रैकेट को 37 वर्षीया महिला के. नादिया संचालित कर रही थी। पुलिस ने नादिया और उसके 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गरीब एवं मध्यम वर्ग की स्कूली छात्राओं को देह व्यापार में धकेल रहा था। ये सभी नादिया की बेटी की सहपाठी और सहेलियाँ हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना चेन्नई के वलसरवक्कम इलाके की है। शनिवार को पुलिस को इस क्षेत्र में स्कूली लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और एक लॉज में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लॉज से 2 लड़कियाँ बरामद हुईं। पीड़िताओं की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। उनसे पूछताछ में नादिया का नाम सामने आया।

बताया जा रहा है कि के नादिया अपनी बेटी की सहेलियों को डांस सिखाने और ब्यूटीशियन का कोर्स करवाने का लालच देती थी। ऐसा करके वो अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों से घुल-मिल जाया करती थी। नादिया लड़कियों को पार्ट टाइम काम करके 25 से 30 हजार रुपए तक कमाने का सपना दिखाती थी। इस धंधे में नादिया के साथ शामिल अन्य आरोपित लड़कियों को घर में बहाने बनाना सिखाते थे।

यह गैंग चाहता था कि छात्राएँ आराम से बिना किसी रोकटोक के रात भर बाहर रह सकें। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपितों ने लड़कियों को हैदराबाद और दिल्ली तक भेजा था। अगर कोई लड़की बाद में कहीं जाने से इनकार करती थी तो उसे उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया जाता था। नादिया ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए खोजती थी।

इनमें अधिकांश बुजुर्ग ग्राहक होते थे, जो स्कूल गर्ल की चाह रखते थे। पुलिस ने हैदराबाद और कोयंबटूर के ऐसे ग्राहकों को भी चिन्हित किया है, जो स्कूली छात्राओं के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार रहते थे। नादिया के अलावा पुलिस ने इस गिरोह के 42 वर्षीय रामचंद्र, 43 वर्षीया सुमति, 29 साल की माया ओली, 43 साल की जयश्री, 31 वर्षीय अशोक और 70 वर्षीय रामचंद्रन को गिरफ्तार किया है।

अशोक कोयंबटूर का निवासी है, जबकि बाकी अन्य चेन्नई के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। इन सभी आरोपितों के मोबाइल फोन जब्त करके जाँच की जा रही है। इन्हीं आरोपितों में से एक आरोपित की कार भी पुलिस ने सीज कर ली है। जिला चाइल्ड यूनिट पीड़िताओं की काउंसिलिंग करवा रहा है। सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -