Friday, April 25, 2025
Homeदेश-समाजभगवा दुपट्टा ओढ़कर 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुँची थीं महिलाएँ, थिएटर में एंट्री से...

भगवा दुपट्टा ओढ़कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पहुँची थीं महिलाएँ, थिएटर में एंट्री से पहले उतारने को कहा: नासिक की घटना

“महिला मंडल की सभी महिलाओं ने भगवा रंग का दुपट्टा पहन रखा था, लेकिन उन्होंने गेट पर हमारे दुपट्टे उतरवा दिए।”

महाराष्ट्र के नासिक में एक सिनेमा हॉल में बुधवार (23 मार्च 2022) को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पहुँची महिलाओं के साथ झड़प की घटना सामने आई है। दरअसल इन महिलाओं ने भगवा दुपट्टा ओढ़ रखा था, जिसे थिएयटरकर्मियों ने हॉल में प्रवेश करने से पहले उतारने के लिए कहा। महिलाओं ने इस बात पर आपत्ति जताई और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। हालाँकि पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान ने बताया कि सिनेमा हॉल में जो विवाद हुआ था वह बाद में समाप्त हो गया। अब सब कुछ सामान्य है।

एक महिला ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,“महिला मंडल की सभी महिलाओं ने भगवा रंग का दुपट्टा पहन रखा था, लेकिन उन्होंने गेट पर हमारे दुपट्टे उतरवा दिए।” वहीं एक अन्य महिला ने बताया, “महिलाओं ने द कश्मीरी फाइल्स दिखाने वाला एक ग्रुप ज्वाइन किया था। चूँकि इस ग्रुप के पास पहचान के लिए कोई बैज या प्रतीक नहीं था तो ग्रुप के हिस्से के रूप में पहचान के तौर पर भगवा दुपट्टा सबको दिया गया था। इसके अलावा इसके पीछे कोई और मकसद नहीं था।”

इससे पहले महाराष्ट्र के ही अमरावती शहर में फिल्म से जुड़ा एक विवाद सामने आया था। बाद में इस मामले में 15 युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होते ही देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म हर दिन कमाई के नए आँकड़े छूती नजर आ रही है।

फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए देश के कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, बिहार, गोवा, त्रिपुरा आदि शामिल हैं। यह फिल्म देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई जानी-मानी हस्तियों की तारीफ भी हासिल कर चुकी है। फिल्म में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। यह 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी बयाँ करती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहलगाम आतंकी हमला का बलूचिस्तान के जाफर एक्सप्रेस हाईजैक से तुलना: न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने चलाया खतरनाक नैरेटिव, The Hindu ने बढ़ाया पाकिस्तानी प्रोपगेंडा

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने लेख में पहलगाम हमले को बलूचिस्तान के जाफर एक्सप्रेस हाईजैक से जोड़ा। वहीं, द हिंदू ने पाकिस्तानी खबर को तरजीह दी।

बंगाल की प्रियंका दत्ता को रेप की धमकी, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ डाला था पोस्ट: अधिकारी बोले – डिलीट करो वरना माता-पिता भुगतेंगे...

पश्चिम बंगाल की प्रियंका दत्ता ने बताया है कि कैसे पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने पर उसे मुसलमानों से अपहरण और बलात्कार की धमकियाँ मिलीं। यही नहीं अधिकारी भी घर पर आकर धमकी देकर गए हैं कि पोस्ट हटा लो वरना माता-पिता को भुगतना पड़ेगा।
- विज्ञापन -