कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स की कालाबाजारी हो रही है। इस बीच पुलिस के हाथ बिजनेसमैन नवनीत कालरा की ऑडियो क्लिप आ गई है। इसमें वह खान मार्केट गैंग के अपने दोस्तों से ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर को लेकर बात करते सुने गए हैं।
इंडिया टुडे के पास जो ऑडियो क्लिप है, उसमें नवनीत कालरा को यह कहते सुना गया है कि उनके ऊपर “बहुत अधिक दबाव” है और वह सभी कॉल्स का जवाब नहीं दे सकते हैं। कालरा कहते हैं, “मेरे पास 2 लाख कॉल्स हैं। इसलिए मैं हर किसी के पर्सनल सवालों का जवाब नहीं दे सकता हूँ। आपको कौन सा मॉडल (ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर) भेजा गया है, इसकी डिटेल्स मैसेज में दी गई है। मैं खान मार्केट के लोगों को उनके उपयोग के लिए प्रति व्यक्ति एक मशीन दे सकता हूँ।”
ऑडियो में नवनीत कालरा आगे कहते हैं, “मेरी मशीनें ऑउट ऑफ स्टॉक हो रही हैं। इसलिए अभी मैं इसे खान मार्केट के दोस्तों को भी नहीं दे सकता हूँ। इसलिए प्लीज इस मैसेज को शेयर करें। मुझ पर बहुत अधिक दबाव है।”
बता दें कि नवनीत कालरा दिल्ली के बिजनेसमैन हैं और वह तीन रेस्टोरेंट के मालिक हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (7 मई 2021) को इन्हीं तीनों रेस्टोरेंट में छापा मारकर 524 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर को बरामद किया था।
524 में से 105 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर एक रेस्टोरेंट से बरामद किया था, 96 मशीनों को खान चाचा और 9 को लुटियन दिल्ली के खान मार्केट स्थित टाउन हाल से बरामद किया था। वहीं गुरुवार को पुलिस ने 419 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर को दक्षिणी दिल्ली के लोधी मार्केट स्थित एक बार और रेस्टोरेंट से बरामद किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए नवनीत कालरा फरार है, उसका मोबाइल बंद है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स को ऑनलाइन ऑर्डर और व्हाट्सएप ग्रुप से मँगाया जाता था।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित अक्टूबर 2020 से ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर का आयात कर रहा था। लेकिन, इस साल फरवरी में और अधिक मशीनों का आयात कर उसे इन्हीं रेस्टोरेंट में रखा गया था। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। दिल्ली पुलिस ने कथित ब्लैक-मार्केटिंग और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की जमाखोरी के मामले की जाँच क्राइम ब्राँच को ट्रांसफर कर दिया है।