Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजजिस मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, उसकी गर्भगृह में मुस्लिम मंत्री के साथ...

जिस मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, उसकी गर्भगृह में मुस्लिम मंत्री के साथ घुसे CM नीतीश: हिंदू भड़के, गंगाजल से धुला परिसर

सोशल मीडिया यूजर्स भी घटना की वीडियो देख नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने नीतीश को कहा, "नेकदिल नीतीश बाबू, कभी जामा मस्जिद जाकर बवन करके दिखाइए।"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हिंदू आस्था से खिलावड़ करने का आरोप लगा है। खबर है कि प्रदेश में गया जिले के दौरे के समय नीतीश कुमार विष्णु पद देवी मंदिर में पूजा पाठ करने गए थे। इस मंदिर के बाहर साफ लिख रखा है कि इसमें गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। मगर, बावजूद इस नोटिस के नीतीश अपने साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसरायल मंसूरी को लेकर गए।

मंदिर से लौटने के बाद जहाँ बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और बोले, “मेरा संजोग है, सौभाग्य है कि मुझे सीएम नीतीश कुमार के साथ विष्णु पद मंदिर के गर्भ गृह का दर्शन करने का भी मौका मिला।” वहीं हिंदू यह सुन भड़क गए।

बता दें कि विष्णु पद मंदिर के भीतर जाकर जहाँ मोहम्मद इसरायल फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं इस बयान को सुनने के बाद हिंदुओं में गुस्सा है। मंदिर के पंडितों ने भी इस घटना को गलत बताया है। साथ ही बीजेपी ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इसे लेकर आक्रोश जताया है।

गर्भगृह को गंगाजल से धोया गया

खबरों की मानें तो यह पता चलने के बाद कि गर्भगृह में एक गैर हिंदू का प्रेवश हुआ, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभु लाल बिठ्‌ठल ने भगवान विष्णु से क्षमा माँगी। इसके बाद पहले गर्भगृह को गंगा जल से धोया फिर भगवान को भोग लगाया गया। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मुस्लिम को प्रवेश कराकर मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा तोड़ी गई है। उन लोगों को इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि सीएम के साथ कोई एक ऐसा मंत्री है जो मुस्लिम है। ऐसी बड़ी गलती के लिए वह न सिर्फ भगवान से क्षमा माँग रहे हैं बल्कि समाज के लोगों से भी भी क्षमा माँग रहे हैं। उनका कहना है कि इस घटना से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँची है।

बता दें कि सीएम नीतीश रबर डैम के निरीक्षण के लिए गया गए हुए थे। वहाँ उनके साथ इसरायल भी थे और मुख्य सचिव आमिर सुहानी भी। सुहानी जानते थे कि मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश नहीं कर सकते, इसलिए वे वहाँ बाहर रुक गए। लेकिन मंसूरी रुकने की बजाय गर्भगृह तक अंदर गए और फोटो में भी दिखे।  

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -