Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजजीटीबी अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप मान उर्फ ​​फैजा पुलिस एनकाउंटर में...

जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप मान उर्फ ​​फैजा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, छिपाने वाला गिरफ्तार

'दिन भर उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के बाद शनिवार दोपहर 1:45 बजे पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद इंस्पेक्टर सुनील राजन और रविंदर जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उस पर छापा मार दिया। पुलिस ने उससे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन, खुद को घिरा पाकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया।"

दो लाख रुपए के ईनामी गैंगस्टर कुलदीप मान उर्फ फैजा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वह गुरुवार को राजधानी के जीटीबी अस्पताल में हुई गोली-बारी के बाद मौके से फरार हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में लगी थी कि स्पेशल सेल को उसके रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट छिपे होने की खबर मिली।

‘दिन भर उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के बाद शनिवार दोपहर 1:45 बजे पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद इंस्पेक्टर सुनील राजन और रविंदर जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उस पर छापा मार दिया। पुलिस ने उससे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन, खुद को घिरा पाकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया। उसे छुपाने वाले को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।’

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक गैंगस्टर कुलदीप मान पुलिस की गोली से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जीटीबी अस्पताल से कैसे फरार हुआ था फैजा

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक फैजा जेल में बंद गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी का करीबी था। गुरुवार को उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल लाया गया था। लेकिन, जैसे ही पुलिस टीम उसे लेकर अस्पताल पहुँची लगभग 10 हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया। उन्होंने पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर फेंका। दोनों तरफ से 20 राउंड फायर भी किए गए। अधिकारियों के मुताबिक इस गोलीबारी में हमलावरों में से एक अंकेश को पीठ में गोली लगी और वह गिर गया जबकि एक अन्य आरोपी रवि को सीने में दो गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही पुलिस को सूचना मिली थी गैंगस्टर काला राणा ने बैंकॉक में किसी प्रियव्रत से संपर्क कर उसे व्यक्तिगत तौर पर फैजा की मदद करने को कहा था। लेकिन, बीते 6 मार्च तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रियव्रत को बवाना में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद काला राणा ने अंकेश से बातकर उसे फैजा की मदद करने के लिए कहा था, जब वह अस्पताल पहुँचे। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अंकेश सरस्वती विहार के एक होटल में रुका और गुरुवार को मुकरबा चौक से उसने अपने दो साथियों को साथ लिया और अस्पताल पहुँचा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -