Tuesday, June 17, 2025
Homeदेश-समाज'ज़िन्दगी भर उसे प्यार करती रहूँगी': अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला अभिनेत्री का...

‘ज़िन्दगी भर उसे प्यार करती रहूँगी’: अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला अभिनेत्री का शव, साथ में संदिग्ध सुसाइड नोट भी बरामद

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले की जाँच सुसाइड एंगल से ही की जा रही है।

साउथ इंडियन एक्ट्रेस पॉलिन जेसिका ने आत्महत्या कर ली है। उन्हें दीपा के नाम से भी जाना जाता था। दीपा का शव चेन्नई के विरुगमबक्कम इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला है। पुलिस ने संदेह जताया है कि दीपा ने आत्महत्या की है। पुकिस को पॉलिन जेसिका यानी दीपा की डायरी से एक संदिग्ध नोट मिला है, जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपा बीते कुछ समय से अकेली रह रही थीं। इस घटना की जानकारी उनके परिवार को तब मिली, जब लगातार फोन करने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिवार वालों ने उनके दोस्त प्रभाकरन को उनके अपार्टमेंट भेजा था। प्रभाकरन ने उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया। इसके बाद प्रभाकरन ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर में रहने वाले दीपा के भाई को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने कोयम्बेडु पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले की जाँच सुसाइड एंगल से ही की जा रही है।

कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि दीपा ने अपनी लव लाइफ में आ रहीं परेशानियों से तंग आकर ख़ुदकुशी की है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके अपार्टमेंट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यह कहा है कि ‘वह उन्हें जिंदगी भर प्यार करती रहेंगी।’ कहा जा रहा है कि दीपा किसी से प्यार करती थीं और रिलेशनशिप में आ रही परेशानियों के कारण ही उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में न्यू कमर थीं। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है। उनकी एक फिल्म ‘वैथा’ इसी साल 27 मई को रिलीज हुई थी। महिवर्मन सी एस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मु रामास्वामी और नसर की मुख्य भूमिका थी। उन्होंने ‘थुप्परिवालन” जैसी कुछ अन्य फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं।

पॉलिन जेसिका उर्फ दीपा की मौत के बाद पुलिस अपार्टमेंट और आस-पास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जाँच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईरान-इजरायल की लड़ाई ने बढ़ाई कच्चे तेल सप्लाई पर चिंता, लेकिन भारत ने पहले ही कर लिया इंतजाम: 50 लाख टन+ का बनाया रिजर्व,...

इजरायल-ईरान के बीच चल रहे विवाद से भारतीय बाजार में गिरावट होने की उम्मीद जताई जाने लगी।भारत इस झटके को सहन करने के लिए पहले से तैयार है।

हमारा घर बिकाऊ है- आजमगढ़ के मुस्लिम बहुल गाँव में 40 दलित परिवारों ने घरों पर लगाए पोस्टर, पीड़ित हिंदू बोले- ‘जय श्रीराम’ का...

आजमगढ़ के मुस्लिम बहुल छोटा पुरा में बार-बार उत्पीड़न के बाद 40 हिंदू परिवारों ने अपने घर बेचने का फैसला किया है। ये लोग अपने घर पर 'घर बिकाऊ है' के पोस्टर लगाए हैं।
- विज्ञापन -