Friday, March 21, 2025
Homeदेश-समाजरेप कर नाबालिग लड़कों को 'जिन्न' दिखलाता था कश्मीर का 'पीर बाबा' एजाज अहमद,...

रेप कर नाबालिग लड़कों को ‘जिन्न’ दिखलाता था कश्मीर का ‘पीर बाबा’ एजाज अहमद, कोर्ट में बोला पीड़ित- साल भर में 500+ बार किया मेरा यौन शोषण: बीमारी ठीक करने का करता था दावा

एक पीड़ित ने बताया कि एक वर्ष के भीतर उसका 500 से अधिक बार यौन उत्पीड़न किया गया। वहीं एक पीड़ित ने बताया कि एजाज अहमद बच्चों को एक दूसरे के साथ यौन संबंध बनाने को कहता था। यहाँ तक कि 10 साल के बच्चों को भी यौन शोषण का शिकार बनाया गया।

जम्मू-कश्मीर में एक ‘पीर बाबा’ ने बीमारी ठीक करने के नाम पर दशक से ज्यादा समय तक छोटे बच्चों का यौन शोषण किया। उसने दर्जन भर बच्चों को अपना शिकार बनाया। उसने अपनी कारस्तानी खोलने वाले बच्चों को धमकाया भी। अब उसे कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

जम्मू कश्मीर के सोपोर की एक अदालत ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को इस ‘पीर बाबा’ को दोषी ठहराया है। इस पीर बाबा का असली नाम एजाज अहमद शेख है। उसे इस मामले में 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है। उसकी इस कारस्तानी का खुलासा 2016 में हुआ था।

एजाज अहमद की यौन प्रताड़ना का शिकार एक बच्चे ने अपने पिता को उसकी कारस्तानियों के विषय में बताया था। बच्चे ने बताया कि उसके साथ एजाज अहमद लगातार दीनी मार्गदर्शन देने के नाम पर लगातार उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता था। यदि बच्चा इससे इनकार करता तो वह उन्हें डराया करता।

इसके बाद एजाज अहमद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद ‘पीर बाबा’ एजाज का भंडा फूट गया। उसके खिलाफ लगभग एक दर्जन और बच्चों ने ऐसे ही आरोप लगाए। सामने आया कि एजाज अहमद बच्चों को जिन्न से मिलवाने जैसे झाँसे दिए और उन्हें अपनी अपनी हवस का शिकार बनाया।

एक पीड़ित ने बताया कि एक वर्ष के भीतर उसका 500 से अधिक बार यौन उत्पीड़न किया गया। वहीं एक पीड़ित ने बताया कि एजाज अहमद बच्चों को एक दूसरे के साथ यौन संबंध बनाने को कहता था। यहाँ तक कि 10 साल के बच्चों को भी यौन शोषण का शिकार बनाया गया।

इनमें से कई बच्चे तो अब बालिग़ हो चुके हैं। एजाज शेख लगातार इन बच्चों को धमकाता था कि अगर इन बच्चों ने किसी से यौन शोषण का खुलासा किया तो उनकी जिन्दगी खराब हो जाएगी। वह उन्हें मजहब का खौफ भी दिखाता था।

एजाज अहमद ने मामला दर्ज होने के बाद भी पीड़ितों के परिवार को धमकाया। उसने कहा कि उन सभी परिवारों का नुकसान होगा जिन्होंने उस पर आरोप लगाए हैं। हालाँकि, पीड़ितों के परिवार लगातार उसके खिलाफ मुकदमा लड़ते रहे। इस दौरान कोर्ट ने उन पीड़ित बच्चों से कहानी भी सुनी।

कोर्ट में एजाज अहमद ने दावा किया कि उसे पैसों के विवाद के चलते फँसाया गया है। एजाज अहमद ने इस बात का भी सहारा लिया कि FIR देरी से दर्ज करवाई ही थी। हालाँकि, कोर्ट ने उसकी यह दलीलें मानने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने कहा, “उसने पीड़ितों को उनके नाबालिग होने के दौरान अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, आशीर्वाद देने की आड़ में उनकी कमज़ोरी का फायदा उठाया।” कोर्ट ने कहा कि एजाज अहमद ने इन बच्चों के आठ यौन उत्पीड़न करके इन्हें शर्मिन्दा कर दिया। कोर्ट ने उसे अब बच्चों के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहरा दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु… बड़े शहर नहीं, अब छोटे कस्बे घुसपैठियों का हॉटस्पॉट: महाराष्ट्र के सांगली में पकड़े गए बांग्लादेशी ने घुसपैठ के नए...

भारत और बांग्लादेश सीमा पर पूरा एक नेटवर्क काम कर रहा है। यह नेटवर्क लोगों को बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करवाने, उनके फर्जी कागज बनवाने, यहाँ तक कि उन्हें भारत में काम दिलाने का भी जिम्मा लेता है।

लोहे की चादरों से ASI ने ढका औरंगजेब का कब्र, नागपुर में दंगा करवाने के लिए बांग्लादेश के IP एड्रेस से पोस्ट कर मुस्लिमों...

पुलिस ने 140 ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर से हटाई हैं, जिनमें दंगा भड़काने वाली बातें लिखी हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक 10 FIR दर्ज कर चुकी है।
- विज्ञापन -