Sunday, October 13, 2024
Homeदेश-समाज'इस्लाम में हराम है नया साल मनाना, शैतान भी शर्मसार होता है': 'रजा अकादमी'...

‘इस्लाम में हराम है नया साल मनाना, शैतान भी शर्मसार होता है’: ‘रजा अकादमी’ की मुस्लिमों से अपील – पार्टी की जगह करें अजान

सईद नूरी ने कहा है, "यह दुर्भाग्य की बात है कि साल की आखिरी रात, जिसे लोग 31वीं रात कहते हैं वह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। मुझे लगता है कि सारे घिनौने काम, उत्सव के नाम पर होने वाली ऐसी पार्टियों में किए जाते हैं। ऐसी नीच हरकतें शैतान को भी शर्मिंदा कर सकती हैं।"

‘मेरी क्रिसमस’ के बाद अब नया साल मनाना भी इस्लाम में ‘हराम’ हो गया है। इस्लामवादी संगठन रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे नए साल की पार्टियों में शामिल न हों क्योंकि यह इस्लाम में हराम है। नूरी ने यह भी दावा किया है कि 31 दिसंबर की रात में होने वाली पार्टियों में जिस प्रकार की ‘अश्लील गतिविधियाँ’ होती हैं, उनसे ‘शैतान भी शर्मसार’ हो जाता है।

रजा एकेडमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो में, सईद नूरी ने कहा है, “यह दुर्भाग्य की बात है कि साल की आखिरी रात, जिसे लोग 31वीं रात कहते हैं वह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। मुझे लगता है कि सारे घिनौने काम, उत्सव के नाम पर होने वाली ऐसी पार्टियों में किए जाते हैं। ऐसी नीच हरकतें शैतान को भी शर्मिंदा कर सकती हैं। इस तरह की ‘हराम’ गतिविधियों में सभी धर्मों और क्षेत्रों के लोग हिस्सा लेते हैं।”

एक अन्य ट्वीट में रजा एकेडमी ने मुस्लिमों से नए साल के जश्न के नाम पर अश्लील हरकतें करने के बजाय अजान समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। ट्वीट में कहा गया है, “31 दिसंबर को अजान, आयते करीमा और महफिले मिलाद का आयोजन करें। 31 दिसंबर की रात को उत्सव के नाम पर जौ खुराफात और फहष हरकतें होती हैं वह नाजायज व हराम हैं।”

बता दें कि इस्लामिक संगठन, रजा एकेडमी की स्थापना साल 1978 में हुई थी। इसका कार्यालय मुंबई में है। इस संगठन की स्थापना 20वीं सदी के सुन्नी नेता अहमद रजा खान के कामों को आगे बढ़ाने और उसका प्रचार करने के लिए की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस्लामवादी संगठन के अध्यक्ष मुहम्मद सईद नूरी ने औपचारिक इस्लामी शिक्षा भी प्राप्त नहीं की है।

साल 2012 में रजा एकेडमी पर म्यांमार में मुसलमानों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ आयोजित किए गए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान अमर जवान ज्योति स्मारक के अपमान करने का आरोप लगा था। इस विरोध प्रदर्शन में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया था। हमले में कई लोग घायल हुए थे और करोड़ों रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ था।

वहीं, जुलाई 2020 में, रजा एकेडमी के कहने पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ने केंद्र से ईरानी फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाने की माँग की थी। यह फिल्म मूल रूप से साल 2015 में ईरान में रिलीज़ हुई थी। आरोप लगाया था कि फिल्म में ‘ईश निंदा’ की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुलिस वाले का बेटा कैसे बना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जेल में बंद फिर कैसे करवाता है हत्या, क्या सलमान खान से करीबी में गई...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 2 हमलावर पकड़े गए, जो हरियाणा और यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के तौर पर हुई है।

सुशांत-दिशा सालियान पर जो रहे चुप, वे बाबा सिद्दीकी पर बेचैन क्यों… जिस हत्या पर मची राजनीतिक रार, उसकी विद्रूप सच्चाइयों को एक नेता...

बाबा सिद्दीकी की मौत से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश जरूरी है, पर उस राजनीति का क्या जिसने सामाजिक न्याय की धारा को कुंद किया। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाज दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -