नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी में आयोजित नेशनल कैडेट्स कॉर्प्स (एनसीसी) की रैली में देश भर के कैडेट्स को संबोधित किया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा, “जब मैं आप सबों के बीच आता हूँ तो मेरी पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाती है।”
प्रधानमंत्री ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “आज जिस समय को आप जी रहे हैं, कभी मैंने भी इस समय को आपके तरह ही जिया है।” अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों की एक ख़ासियत है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन यदि हमें कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि हम शांति पसंद मुल्क हैं, लेकिन यदि बात राष्ट्र की रक्षा तक पहुँचती है तो हम किसी तरह के कदम उठाने से नहीं चूकेंगे।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहन देते हुए कहा, “आप ही के बीच से निकली हिमा दास ने दुनिया में नाम किया है। कई एनसीसी कैडेट्स ने पर्वतारोहन व ट्रैकिंग में शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया है। ऐसे में मैं जब भी एनसीसी के बीच आता हूँ तो मेरा उत्साह बढ़ता है। मैं खुद को पहले से अधिक उर्जावान महसूस करता हूँ।”
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान केरल बाढ़ के दौरान अपनी जान पर खेलकर राज्य के लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए एनसीसी के जवानों को बधाई दी।