Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजयहाँ पेशाब मत करो - इसी बात पर हितेश को जलाकर मार डाला: फिरोज,...

यहाँ पेशाब मत करो – इसी बात पर हितेश को जलाकर मार डाला: फिरोज, कुरैशी, शेख, लंगड़ा सहित 5 पर FIR

फिरोज खान के 4 गुंडे साथी पेशाब का विरोध कर रहे एक और शख्स साहिल ललवानी को गाली देते हैं, कैलाश पाटिल के सर पर बियर की बोतल से वार करते हैं। फिर हितेश को एक गाड़ी में डालकर...

जगह महाराष्ट्र के पुणे की एक बार, नाम – कुणाल बार एवं रेस्तरां। समय रात के लगभग 2 बजे। हितेश मूलचंदानी अपने एक दोस्त के साथ इसी बार में होते हैं। तभी फिरोज खान नाम का शख्स शराब खरीदने इस बार में आता है। कुछ देर बाद खान बार के सामने ही पेशाब करने लगता है। उसकी इस बेहूदा हरकत पर हितेश मूलचंदानी, रोहित सुखेजा और कुछ अन्य दोस्त आपत्ति जताते हैं, और यह बहस से होते हुए झगड़े में बदल जाती है।

फिरोज खान के साथ 4 और भी लोग होते हैं। ये पाँचों साथ में मिलकर पहले तो हितेश मूलचंदानी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। फिर पेशाब का विरोध कर रहे एक और शख्स साहिल ललवानी को गाली देते हैं, कैलाश पाटिल के सर पर बियर की बोतल से वार करते हैं। लेकिन जब पाँचों को अहसास होता कि मामला हाथ से निकल जाएगा तो ये हितेश मूलचंदानी को सफेद रंग की एक कार में जबरन डाल कर (अगवा) अपने साथ ले जाते हैं। पुलिस को इसके बाद हितेश का जला हुआ शव बरामद होता है।

कुणाल बार एवं रेस्तरां के मालिक रोहित सुखेजा के दोस्त थे हितेश मूलचंदानी। इन्हीं रोहित सुखेजा ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और पूरा वाकया उन्हें बताया। शिकायत दर्ज करने के बाद पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने मूलचंदानी के जले हुए अवशेष को मंगलवार की सुबह पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के पास एक खुले मैदान से बरामद किया।

पुलिस ने इस मामले में शामिल पाँच लोगों में से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इन पाँचों की पहचान अमीन फिरोज खान, शाहबाज सेराज कुरैशी, अरबाज शेख, अक्षय संजय भोसले और लंगड़ा के रूप में हुई है। बाकी चार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इस मामले में धारा 302 (हत्या), 364 (अपहरण या हत्या के क्रम में अपहरण), 326 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से तकलीफ पहुँचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना), 201 (साक्ष्य को मिटाना) और 34 (आम मकसद) के तहत FIR दर्ज किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘दो कौड़ी का आदमी… 10 वोट नहीं ले पाया’ : लाइव शो में आनंद रंगनाथन ने लगाई ‘पत्रकार’ आशुतोष को फटकार, बोले- चिल्लाओ मत,...

जब आशुतोष ने हाथापाई की कोशिश की, तो रंगनाथन ने उन्हें ऐसा करके देखने के लिए भी ललकार दिया। उन्होंने आशुतोष को 'फर्जी जर्नलिस्ट' कहकर भी एक्सपोज किया।

फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था ‘सलमान’, नाबालिग बेटे सहित हुआ गिरफ्तार: दुकान में मिली मूत्र से भरी बोतल, वीडियो वायरल

गाजियाबाद जिले से फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -