गुरुग्राम के फ्लैट में आत्महत्या करने वाली पूर्व आरजे और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह के परिजनों ने किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि उनके बेटी काम के दबाव में थी। वह इस मामले में कोई विशेष जाँच नहीं चाहते। उन्होंने बताया है सिमरन उनसे रोज बात करती थी और आत्महत्या से एक दिन पहले वह दुखी दिख रही थी। सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं। उनके परिजन वहीं रहते हैं। उनके माता-पिता ने मीडिया से बात की है। सिमरन आरजे के तौर पर जम्मू में काफी मशहूर थीं और ‘जम्मू की धड़कन’ से प्रसिद्ध थीं।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में उनके पिता जसविंदर सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी कुछ समय से काम से जुड़े दबाव के चलते परेशान थी। उन्होंने बताया था कि सिमरन ने उसने और अपनी माँ से भी यह बात साझा की थी। सिमरन की माँ सोनी सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी का कुछ वर्षों से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। सिमरन के पिता ने उनकी मौत में कोई साजिश या अन्य कारण होने की बात नकारते हुए जाँच की माँग से इनकार किया है।
जसविंदर ने कहा, “उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था और उसने हमें ऐसी बात नहीं बताई। वह हमेशा काम के दबाव के बारे बात करती थी… इसलिए हमने किसी जाँच की माँग नहीं की है। लेकिन हमें बताया गया है कि पुलिस उसकी मौत की जाँच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब साफ हो जाएगा।” उन्होंने सोशल मीडिया में चल रही सिमरन की मौत को लेकर थ्योरी को नकार दिया। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कहानियाँ बनाई जाती हैं, यह गलत रिपोर्टिंग है, यही कारण है कि हमने जम्मू में किसी से बात करने से परहेज किया है।”
जसविंदर ने बताया कि वह घर आने वाली थी। सिमरन की माँ ने बताया है कि उनकी फोन पर बात हुई थी, उसमें सिमरन दुखी दिख रही थी। उन्होंने बताया कि सिमरन साफ़ बोलने वाली महिला थी और वह काम को लेकर बताया करती थी। उन्होने बताया कि वह कंटेंट भी लिखती थी लेकिन बस गुस्से को नियंत्रित नहीं कर पाती थी। सिरमन की माँ ने बताया कि वह कुछ दिनों में फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देने वाली थीं। वह एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग भी करने वाली थीं।
इस बीच उनकी मौत को लेकर एक और थ्योरी चलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर काफी फेमस पूरव झा के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। दावा किया गया है कि दोनों का आपस में प्रेम संबंध था और हाल ही में उनकी लड़ाई हुई थी जिसके चलते सिमरन ने यह कदम उठाया। वहीं एक और मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि काम में अपने पार्टनर हिमांशु के साथ शादी करने वाली थीं। पूरव से जुड़ी अफवाहों को लेकर सिमरन के परिजनों ने इनकार किया है। वहीं हिमांशु से शादी वाली बात पर भी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सिमरन सिंह के इंस्टाग्राम पर 7.6 लाख फॉलोवर थे। वह काफी फेमस थीं। उनकी रील्स को लाखों लोग देखते थे। उन्होंने हाल ही में कई पोस्ट भी डाली थीं। उनकी अंतिम पोस्ट 13 दिसम्बर की थी। इसी रील पर उन्होंने लिखा था, “एक लड़की, उसकी कभी न खत्म होने वाली हँसी और उसका गाउन, अब समुद्र को अपने कब्जे में ले रहे हैं।”
गौरतलब है कि सिमरन ने गुरुग्राम में 25 दिसम्बर, 2024 को अपने फ़्लैट में आत्महत्या कर ली थी। वह रात को अपने कमरे में गई थीं लेकिन जब बाहर वापस नहीं आई तो लोगों को शक हुआ। इसके बाद उनके साथ रहने वाले हिमांशु और बाकी लोगों ने दरवाजा खोला तो वह पंखे से लटकी हुई मिलीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में किसी गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया है। उन्होंने जाँच भी चालू कर दी है।