Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाजलालू यादव की सलामती के लिए उनकी बेटी रखेंगी रोज़ा, अल्लाह-पाक से न्याय की...

लालू यादव की सलामती के लिए उनकी बेटी रखेंगी रोज़ा, अल्लाह-पाक से न्याय की भी दुआ करेंगी

"कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूँगी! जल्दी न्याय मिल सके, इसकी भी दुआ करूँगी!"

“कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूँगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके, इसकी भी दुआ करूँगी! साथ ही मुल्क में अमन चैन हो, इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूँगी।”

रोहिणी आचार्य नाम की महिला ने यह ट्वीट किया है। ट्वीट के साथ एक फोटो है, जिसमें भारत के कानून के अनुसार सजा पा चुका कैदी लालू प्रसाद यादव है और साथ में एक बच्चा। शायद यह बच्चा रोहिणी आचार्य का ही होगा क्योंकि खुद रोहिणी आचार्य लालू यादव की बेटी हैं।

लालू यादव जन्म से हिंदू है। अब का कैदी और पहले का नेता लालू यादव खुद को यदुवंशी और असली हिंदू बताते-बताते खप भी चुका है। खप गया क्योंकि चारा घोटालेबाज इस नेता को जमानत के लिए कॉन्ग्रेसी कपिल सिब्बल का दाँव CBI के आगे फेल हो गया। हिंदू लालू की बेटी रोहिणी आचार्य अब न्याय की उम्मीद में कानून को छोड़ अल्लाह के पास पहुँच गई है। लेकिन यह देश चलता तो कानून से ही है, शायद वो नहीं जानती!

MGM मेडिकल कॉलेज से कहानी शुरू

लालू तब मुख्यमंत्री हुआ करते थे, कैदी नहीं था। तब झारखंड बिहार से अलग भी नहीं था। लालू को अपनी बेटी से बहुत प्यार था। बड़ी वाली मीसा भारती को डॉक्टर बनवाया था MGM में दाखिला करा कर। फिर पढ़ाई के दौरान एकाध साल के भीतर ही PMCH में ट्रांसफर करवा दिया था। बवाल हुआ था।

बवाल CM लालू का क्या बिगाड़ लेता? मीसा के बाद वाली लालू की बेटी का नाम रोहिणी है। हिंदू लालू की वही रोहिणी, जिसने रोज़े वाला ट्वीट किया है। रोहिणी का भी दाखिला MGM मेडिकल कॉलेज में करवाया जाता है। यहाँ के गर्ल्स होस्टल में रोहिणी जब रहती थीं, तो उनका लोकल गार्डियन जमशेदपुर का एसपी होता था। लेखक की निजी रिश्तेदार भी उसी होस्टल में थी, इसीलिए यह जानकारी।

मीसा से कम किस्मत वाली रही रोहिणी एक मामले में। वो मामला था MGM से PMCH में ट्रांस्फर का। मीसा वाले बवाल के बाद कुछ कोर्ट-कचहरी हुआ था, जिसके कारण कम रैंक वाले बच्चे-बच्चियों का पढ़ाई के दौरान अच्छे रैंक वाले कॉलेज में ट्रांस्फर पर रोक लग गई थी (रैंक से कन्फ्यूज नहीं होना है, MGM में मैनेजमेंट सीट के रास्ते भी दाखिला होता था)। जिसका बाप CM था, उसकी बेटी को 450 किलोमीटर दूर जमशेदपुर में रहना पड़ रहा था। बेटी रोहिणी इस ‘अन्याय’ के खिलाफ काश उस साल भी रोज़ा रखती तो शायद अल्लाह-पाक की ओर से कुछ मिल सकता था। शायद ‘आसमानी’ किताब पर भरोसा तब कम था!

MBBS से पहले शादी

2002 में रोहिणी की शादी कर दी गई… पूरे हिंदू तौर-तरीके से। शादी की चर्चा ज्यादा नहीं क्योंकि तब लोकल से लेकर नेशनल मीडिया तक में सिर्फ इसी शादी के चर्चे थे। पटना के कई बिजनेसमैन इस शादी को लेकर घाटे में चले गए थे। लेकिन हिंदू रोहिणी ने उस साल इन बिजनेसमैन को न्याय दिलाने के लिए रोज़े नहीं रखे थे। आखिर बाप वाला प्यार दूसरों के लिए कैसे?

बाप अपराधी भले हो, लेकिन बेटियाँ उन्हें कभी अपराधी नहीं मानतीं। लालू जेल में आरोपित नहीं है। वो सजा काट रहा है। लालू को कानून ने साबित कर दिया है कि वो अपराधी है, सजा दी जा चुकी है। लेकिन बेटी रोहिणी को यह मंजूर नहीं। वो ‘आसमानी’ किताब के भरोसे अब रोज़ा रख कर अपने बाप के लिए न्याय माँग रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -