देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस दौरान अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रहा है। संघ के स्वयंसेवक जरूरतमंदों को भोजन, पानी, दवा और अन्य आवश्यक सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं।
सेवा परमो धर्म:
— Friends of RSS (@friendsofrss) May 24, 2020
RSS Swayamsevaks distributed more than 14,000 food packets to migrants workers returning to their homes by special trains at Secunderabad Railway Station, Hyderabad. pic.twitter.com/d0CQ6oOb6N
इसी के तहत हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने रविवार (मई 24, 2020) को दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौट रहे राहगीरों एवं प्रवासी मजदूरों के बीच 14,000 से अधिक फूड पैकेट्स वितरित किए। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने स्टेशन की साफ-सफाई भी की।
RSS Swayamsevaks cleaned Secunderabad Railway Station, Telangana. #RSSInAction pic.twitter.com/VgayMMIMMT
— Friends of RSS (@friendsofrss) May 24, 2020
स्वयंसेवकों ने बताया कि काफी दूरदराज से प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश की ओर लौट रहे हैं जो कई दिनों से भूखे-प्यासे हैं। उन्हें खाना नहीं मिला रहा है। ऐसी स्थिति में संघ आगे आकर के इनकी सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से प्रवासी मजदूरों की सेवा करना है।
RSS Swayamsevaks distributed 8900 lunch packets, 3000 thousand water bottles, 2000 masks and 4300 packets of biscuits to migrant workers at Secunderabad Railway Station, Telangana. #IndiaStandsWithMigrants pic.twitter.com/jO1OJMEIvE
— Friends of RSS (@friendsofrss) May 23, 2020
इससे पहले शनिवार (मई 23, 2020) को स्वयंसेवकों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के के बीच 8900 लंच पैकेट्स, 3000 पानी की बोतल, 2000 मास्क और 4300 बिस्किट के पैकेट बाँटे।
RSS Swayamsevaks made arrangements of cold drinking water for migrant workers at Burhanpur Railway Station, Madhya Pradesh. #RSSInAction pic.twitter.com/huHpTQXdWx
— Friends of RSS (@friendsofrss) May 24, 2020
RSS Swayamsevaks served “Kada” to more than 1500 people in Kota, Rajasthan. Ministry of AYUSH suggested this “Kada” as a measure to boost immunity system. pic.twitter.com/nxkdKFErGn
— Friends of RSS (@friendsofrss) May 24, 2020
वहीं आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की। राजस्थान के कोटा में स्वयंसेवकों ने इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए 1500 से अधिक लोगों को ‘काढ़ा’ बाँटा।
23 मई को RSS के प्रचार विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘प्रेरणा’ केन्द्र की ओर से सोशल मीडिया पर संघ के कार्यों को लेकर कुछ आँकड़े पेश किए गए थे। संघ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों के यह आँकड़े 20 मई, 2020 तक के थे।
शेयर किए गए आँकड़ों के मुताबिक संघ की प्रेरणा से चलने वाले सेवा विभाग के 4,79,949 कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में 85,701 स्थानों पर विभिन्न प्रकार से सेवा के कार्य किए हैं, जिन्होंने 27,98,091 प्रवासी मजदूरों को सीधे सहायता पहुँचाई है।
संघ ने देश के सुदूर इलाक़ों में भी मदद पहुँचाई है। म्यांमार, बांग्लादेश सीमा और पाकिस्तान सीमा पर भी लोगों को मदद पहुँचाई जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काफ़ी काम कर रहा है और लगातार जनसेवा में लगा हुआ है। संघ के संगठन ‘सेवा भारती’ ने पूरी दिल्ली में ग़रीबों को खाना खिलाने से लेकर बेसहारा लोगों को ज़रूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए दिन-रात एक किया हुआ है।
संघ न सिर्फ़ लोगों के खाने-पीने का प्रबंध कर रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहा है। संघ ने अब तक 50,48,088 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया है। इतनी बड़ी संख्या में परिवारों तक पहुँचना ये बताता है कि आरएसएस देश के दूर-दराज इलाक़ों में भी कमान थामे हुए है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगह-जगह पर ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित कर रहा है। संघ कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं। अब तक 22,446 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्पस आयोजित किए गए हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर्स भी वितरित किए गए हैं। अब तक 44,54,555 मास्क ज़रूरतमंदों के बीच बाँटे जा चुके हैं।