Saturday, January 18, 2025
Homeदेश-समाजसैफ अली खान पर अटैक मामले में 2 संदिग्ध हिरासत में… एक छत्तीसगढ़ के...

सैफ अली खान पर अटैक मामले में 2 संदिग्ध हिरासत में… एक छत्तीसगढ़ के दुर्ग से, दूसरा MP से: CCTV फुटेज में ईयरफोन खरीदते दिखा था हमलावर

छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने संदिग्ध को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा और फिर जीआरपी थाने में भेज दिया, जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ग्यानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में एक संदिग्ध को पकड़ा। पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों के आधार पर इस व्यक्ति की पहचान की गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने संदिग्ध को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा और फिर जीआरपी थाने में भेज दिया, जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मुंबई पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया। इन दोनों गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस को उम्मीद है कि सैफ अली खान पर हुए हमले की गुत्थी जल्द ही सुलझाई जा सकेगी।

इस बीच, पुलिस को दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति ईयरफोन खरीदते हुए देखा गया। पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति हमले के बाद स्टेशन के पास देखा गया था। मुंबई पुलिस ने इस आधार पर रेलवे स्टेशनों की निगरानी बढ़ाई और अन्य राज्यों में भी सूचना साझा की। इस संदिग्ध की शक्ल छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़े गए व्यक्ति से मिलती जुलती दिख रही है।

मुंबई पुलिस की 35 से अधिक टीमें इस मामले की जाँच में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर हमले के बाद कपड़े बदलकर भागने की कोशिश कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में उसे लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड के साथ देखा गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ की और आखिरकार दो संदिग्धों को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने हमले से पहले अभिनेता के फ्लैट की रेकी की थी और उसे सैफ के घर के बारे में पूरी जानकारी थी।

बता दें कि सैफ अली खान पर गुरुवार (16 फरवरी 2025) सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। 54 वर्षीय अभिनेता की गर्दन और रीढ़ पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तत्काल उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि सैफ अली खान जल्द ही चल-फिर सकते हैं और उन्हें तीन-चार दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

सैफ अली खान पर हमले के बाद से हमलावर फरार था। जिसके बाद पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 35 टीमें बनाई थी। इससे पहले, एक अन्य व्यक्ति को हमले के दूसरे ही दिन हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसका सैफ के मामले से कोई लेना-देना नहीं निकला था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फ्लाइट बुकिंग में 162% का उछाल, होटल कारोबार 3 गुना बढ़ा: प्रयागराज महाकुंभ आध्यात्मिक ही नहीं, कारोबार को भी कर रहा मजबूत; ₹4 लाख...

एक अनुमान के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में 4 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। वहीं सरकार को 25 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा।

कर्नाटक में 45% बढ़ा मेट्रो का किराया, पहले बस फेयर में हुआ था 15% इजाफा: लोगों ने कॉन्ग्रेस सरकार से पूछा- क्या यही आपका...

कर्नाटक में राज्य परिवहन निगम द्वारा बसों का किराया 15 प्रतिशत बढ़ाए जाने के बाद अब बेंगलुरु मेट्रो के किराए में भी 45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
- विज्ञापन -