संसद टीवी का YouTube अकाउंट, जो लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करता है, इसे हैक किए जाने के बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। हैकरों ने इसका नाम बदलकर “एथेरियम” कर दिया था, जो एक क्रिप्टोकरेंसी है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, “अलर्ट! @sansad_tv संसद टीवी @YouTube चैनल को हैक किए जाने और छेड़छाड़ के बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। चैनल पर 15 फरवरी की सुबह अनधिकृत और अनुचित गतिविधि देखी गई थी। चैनल का नाम बदलकर ‘एथेरियम’ कर दिया गया था। क्रिप्टो हैकर्स का हाथ होने का संदेह है। जाँच जारी है।”
Alert!@sansad_tv Sansad TV @YouTube channel has been temporarily halted after it was hacked and compromised. Unauthorised & unwarranted activity was noticed early morning 15 Feb. Channel name was changed to ‘Ethereum’. Hand of crypto hackers is suspected. Investigations are on. pic.twitter.com/xoTsdssGer
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) February 15, 2022
वहीं संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट से यह मैसेज दिखा रहा है, “यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।”
घटना के बाद संसद टीवी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। अपने बयान में संसद टीवी ने कहा:
15 फरवरी 2022 (मंगलवार 01:00 AM) इस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग सहित हैकरों द्वारा चैनल का नाम बदलकर “एथेरियम” कर दिया गया था। संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तुरंत इस पर काम किया और सुबह करीब साढ़े तीन बजकर 45 मिनट पर संसद टीवी चैनल को बहाल कर दिया।
भारत में साइबर सुरक्षा बनाई गई नोडल एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT4n) ने भी उपरोक्त घटना की सूचना दी है और संसद टीवी को सतर्क कर दिया है। हालाँकि बाद में, YouTube ने सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से ठीक करना शुरू कर दिया है और इसे जल्द से जल्द बहाल कर दिया जाएगा
वहीं अधिकारियों ने कहा कि Google को समस्या की सूचना दी गई थी, जो इस मामले में शिकायत की जाँच कर रही है।