उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जनमाष्टमी के मौके पर डीजे बजाने को लेकर एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। हमले में युवक के पिता, भाई, बहन और पत्नी भी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। गर्भवती पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक छह नामजद सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नामजदों में से तीन मुस्लिम हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके में धारा 144 लगा दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि 15 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी।
घटना देवरिया ज़िले के बरहज नगर की है। शनिवार (24 अगस्त) की देर रात कुछ लोगों ने घर में घुस कर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर 28 वर्षीय सुमित जायसवाल की हत्या कर दी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफ़ी गुस्सा है।
विरोध प्रकट करने के लिए लोगों ने दुकानें बंद रखीं। भारी तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक घटना-स्थल पर पहुँचे। इसके अलावा, गोरखपुर के कमिश्नर व आइजी भी घटना-स्थल का मुआयना करने पहुँचे।
बताया जाता है कि बरहज के पटेल नगर वॉर्ड में जन्माष्टमी का डोल रखा हुआ था। मोहल्ले के ही रहने वाले मुन्नूलाल ने डीजे बंद करने को कहा। इसको लेकर कहा सुनी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामला शांत कराया।
इसके बाद रात को करीब 12:30 बजे एक दर्जन से ज्यादा युवक मुन्नूलाल के घर पहुँचे। उनके बेटे सुमित ने जैसे ही दरवाजा खोला युवकों ने हमला बोल दिया। बचाव में आए मुन्नूलाल और उनके छोटे बेटे सचिन को भी युवकों ने पीटा और फरार हो गए। गम्भीर रूप से घायल सुनील ने अस्पताल लाते वक़्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि यह सांप्रदायिक घटना नहीं है। हमलावरों में से तीन की गिरफ़्तारी हो चुकी है।