Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजअयोध्या में राम मंदिर: नसीर, शबाना सहित 100 हस्तियों ने कहा- पुनर्विचार याचिका से...

अयोध्या में राम मंदिर: नसीर, शबाना सहित 100 हस्तियों ने कहा- पुनर्विचार याचिका से कौम को नुकसान

“हम इस बात से सहमति रखते हैं कि फैसला न्यायिक रूप से त्रुटिपूर्ण है, लेकिन हमारा मजबूती से मानना है कि अयोध्या विवाद को जीवित रखना भारतीय मुस्लिमों को नुकसान पहुँचाएगा और उनकी मदद नहीं करेगा।”

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज (नवंबर 26, 2019) सुन्नी वक्फ बोर्ड की अहम बैठक है।
बोर्ड इस बात पर फैसला करेगा कि सुप्रीम कोर्ट के ​आदेशानुसार वह मस्जिद बनाने के लिए पॉंच एकड़ जमीन कबूल करेगा या नहीं। हालॉंकि फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने की बात वह पहले ही कह चुका है।

इस अहम बैठक से पहले जानी-मानी 100 मुस्लिम हस्तियों ने एक अपील की है। इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की ओर से रिव्यू पीटिशन नहीं दाखिल करना बेहतर होगा। उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिंद ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का पिछले दिनों फैसला किया था।

सोमवार (नवंबर 25, 2019) को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी समेत देश भर की 100 जानी-मानी शख्सियतों ने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के कुछ पक्षकारों का पुनर्विचार दायर करने से विवाद जिंदा रखेगा और यह मुस्लिम समुदाय को नुकसान पहुँचाएगा।

इसमें कहा गया है, “हम इस बात से सहमति रखते हैं कि फैसला न्यायिक रूप से त्रुटिपूर्ण है, लेकिन हमारा मजबूती से मानना है कि अयोध्या विवाद को जीवित रखना भारतीय मुस्लिमों को नुकसान पहुँचाएगा और उनकी मदद नहीं करेगा।” बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में इस्लामी स्कॉलर से लेकर म्यूजिशियन, पत्रकार, शायर, फिल्मकार और स्टूडेंट भी शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अपने ऐतिहासिक फैसले में राम जन्मभूमि रामलला को सौंप दी थी। वहॉं मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार को तीन महीने में ट्रस्ट का गठन करने के निर्देश दिए थे। साथ ही मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही कहीं और पॉंच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा था।

फैसला आने से पहले मुस्लिमों पक्षों ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय हो वह उन्हें मान्य होगा। लेकिन, फैसले के बाद शरीयत का हवाला दे अपने स्टैंड से पीछे हट गए। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय किया है।

वहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड पॉंच एकड़ जमीन को लेकर असमंजस में है। बोर्ड ने लोगों से सुझाव भी माँगा था कि 5 एकड़ जमीन का क्या करें। कई लोगों ने वहाँ स्कूल और कॉलेज बनवाने का सुझाव दिया है।

अयोध्या में राम मंदिर: 75 साल बाद वक्फ बोर्ड के दस्तावेजों से हटेगा बाबरी मस्जिद का नाम

अयोध्या अधिनियम 1993 की वो धारा, जिसके तहत बनेगा राम मंदिर के लिए ट्रस्ट

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसान सम्मान निधि में मिले पैसे का इस्तेमाल हथियार खरीदने में कर रहे थे अल कायदा के आतंकी, पैसे वसूलने के लिए कई लोगों...

दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि हाल ही में पकड़े गए अल कायदा के आतंकी PM-किसान के पैसे का इस्तेमाल अपने जिहाद के लिए करना चाहते थे।

एक और प्रॉपर्टी पर कब्जे में जुटा कर्नाटक वक्फ बोर्ड, हाई कोर्ट ने लताड़ा: कहा- पहले ट्रिब्यूनल जाओ, संपत्ति के मूल मालिकों ने कोर्ट...

1976 में वक्फ से निजी बनाई गई सम्पत्ति को कर्नाटक का वक्फ बोर्ड दोबारा वक्फ सम्पत्ति में तब्दील करना चाहता है। इसके लिए उसने 2020 में आदेश जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -