Wednesday, October 16, 2024
Homeदेश-समाजकन्हैया लाल के हत्यारों को 5 km खदेड़ कर गिरफ्तार कराया, धमकी के बावजूद...

कन्हैया लाल के हत्यारों को 5 km खदेड़ कर गिरफ्तार कराया, धमकी के बावजूद डटे रहे शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह: राजस्थान पुलिस ने भी माना लोहा

"हमें सोशल मीडिया से कन्हैयालाल की हत्या की सूचना मिली थी। हमें हमारे ही क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी की कॉल आई थी जिसमें आरोपितों के बाइक के नंबर बता कर भीलवाड़ा-देवगढ़ मार्ग से भागने की जानकारी दी गई।"

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के कातिलों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस के मददगार राजसमंद के 2 युवकों की बहादुरी की तारीफ हो रही है। इनके नाम शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने आरोपित रियाज और मोहम्मद गौस का लगातार बाइक से पीछा किया और पुलिस को उनकी लोकेशन बताई। राजस्थान के भीम विधानसभा से कॉन्ग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी 28 जू,न 2022 को शक्ति और प्रह्लाद की प्रशंसा की है।

कॉन्ग्रेस विधायक ने लिखा, “उदयपुर की घटना जघन्य और बर्बर है। क्रूरता के साथ हत्या करना और उसे खुद ही प्रसारित करना किसी भी मानव सभ्यता में अस्वीकार्य है। इसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भीम देवगढ़ निवासी प्रह्लाद सिंह व शक्ति सिंह ने आरोपियों का लगातार पीछा किया व यहाँ की जागरूक जनता की मदद से भीम देवगढ़ पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन से अनुरोध है कि बर्बरता करने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करे व इन्हें फाँसी की सजा दिलाए।”

दैनिक भास्कर के मुताबिक विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिख कर शक्ति और प्रह्लाद को सम्मानित करने की माँग की है। साथ ही राजसमंद पुलिस के SP शिवलाल बैरवा ने कहा, “आरोपितों की गिरफ्तारी में 2 युवकों का सहयोग रहा जिन्होंने आरोपितों का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी।”

दैनिक भास्कर से बात करते हुए शक्ति सिंह ने कहा, “हमें सोशल मीडिया से कन्हैयालाल की हत्या की सूचना मिली थी। हमें हमारे ही क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी की कॉल आई थी जिसमें आरोपितों के बाइक के नंबर बता कर भीलवाड़ा-देवगढ़ मार्ग से भागने की जानकारी दी गई। इस जानकारी पर हम बाइक से निकले तभी आरोपितों की शक्ल से मिलते-जुलते 2 लोग निकले। उस बाइक का नंबर भी 2611 था। हमने पुलिस बुलाई तो वो दूर थी। हम आरोपितों का पीछा करते रहे। इस दौरान हमें धमकाया भी गया लेकिन हम उनके पीछे लगे रहे। आख़िरकार 5 किलोमीटर बाद दोनों आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया।”

राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह ने शक्ति और प्रह्लाद सिंह की तारीफ करते हुए उनके लिए राष्ट्रपति पुरस्कार की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -