Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-समाजशर्लिन चोपड़ा ने की थी यौन उत्पीड़न की FIR, शिल्पा और राज कुंद्रा ने...

शर्लिन चोपड़ा ने की थी यौन उत्पीड़न की FIR, शिल्पा और राज कुंद्रा ने ठोक दिया मानहानि का केस: माँगा ₹50 करोड़ का हर्जाना

शर्लिन चोपड़ा ने पिछले दिनों राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस कपल ने एक्ट्रेस से 50 करोड़ का हर्जाना भी माँगा है। शिल्पा और राज ने यह एक्शन कई बार चेतावनी देने के बाद लिया है। इससे पहले शिल्पा और राज के वकील ने कहा था, “शर्लिन चोपड़ा मीडिया में जो भी बयान दे रही हैं, वह कानूनी दायरे में होना चाहिए। मेरे मुवक्किल के खिलाफ प्रेस वार्ता करना, उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। शर्लिन चोपड़ा द्वारा कही गई बात का कोर्ट में उनके खिलाफ उपयोग किया जाएगा।”

कपल ने एक बयान में कहा, “शर्लिन चोपड़ा द्वारा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत, झूठे, तुच्छ, निराधार और बिना किसी सबूत के हैं। यह सब शर्लिन चोपड़ा ने राज और शिल्पा की छवि को बदनाम करने के लिए और पैसे वसूली करने के लिए किया है।”

इसके अलावा, नोटिस में यह भी कहा गया है कि शिल्पा शेट्टी जेएल स्ट्रीम ऐप के कामकाज के मामलों में शामिल नहीं हैं। नोटिस में लिखा गया है, “शर्लिन द्वारा अवांछित विवाद पैदा करने और मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए बेवजह शिल्पा शेट्टी का नाम खींचने की कोशिश हो रही है। शर्लिन चोपड़ा ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499, 550, 389 और 195 (ए) के तहत अपराध किए हैं। हमें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि का केस करते हैं।”

इससे पहले चोपड़ा ने कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने के लिए उन्हें बरगलाने का आरोप लगाया था। उसने यह भी दावा किया था कि कुंद्रा ने उसे बताया था कि शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि वह चोपड़ा के काम से प्यार करती है। चोपड़ा ने कहा था, “राज कुंद्रा मेरे गुरु थे। उन्होंने मुझे यह आश्वासन देकर गुमराह किया कि मैं जो कुछ भी कर रही हूँ वह ग्लैमर के लिए है। उन्होंने मुझे यहाँ तक बताया कि शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो और फोटो बहुत पसंद हैं। राज कुंद्रा ने मुझे विश्वास दिलाया कि आज के समय में सेमी न्यूड और पोर्न कोई बड़ी बात नहीं है, यह कैजुअल हर कोई करता है और मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए।” बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में इसी साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।

शर्लिन चोपड़ा ने पिछले दिनों राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी। एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट में कहा था, “मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के लिए FIR दर्ज करवाने के लिए शिकायत दर्ज की है।” उन्होंने ट्विटर पर 14 अक्टूबर 2021 को एक वीडियो शेयर किया था, साथ ही कैप्शन लिखा, “आज मैं अपनी कानूनी टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन गई थी, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक 77.57% बंगाल में वोटिंग, 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में...

पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe