सोशल मीडिया पर इस समय शिवसेना सांसद के बेटे की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में शिवसेना सांसद विनायक राउत के बेटे योगेश राउत को एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ बत्तमीजी करते देखा जा रहा है। घटना कोंकण के कणकवली इलाके की है। जहाँ कथित रूप से नशे में धुत एमपी के बेटे योगेश को ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए देखा गया। इसके साथ उसने पुलिसकर्मी को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी।
Heavily drunk Yogesh Raut, son of @ShivSena MP Vinayak Raut flouting rules & threatening a traffic cop.
— Jiten Gajaria (@jitengajaria) July 17, 2020
The way #BabyPenguin are behaving, it seems they feel Maharashtra is their ‘Baapa chi Sultanate’. pic.twitter.com/rKPpeG9qNY
भारी बरसात में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि, विधायक के बेटे योगेश राउत ने मुझसे गालीगलौज किया। इसके साथ ही उन्होंने मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। विनायक राउत वर्तमान में कोंकण के रत्नागिरी-सिंधूदुर्ग लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद है।
बता दें शिवसेना सांसद विनायक राउत के बेटा योगेश ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विनायक राउत के बेटे योगेश को गाड़ी पीछे लेने के लिए कहा तो योगेश आगबबूला हो गया और ट्रैफिक हवलदार परब से ऊँची आवाज में बात करने लगा। जब पुलिसकर्मी ने पलटकर योगेश को जवाब दिया तब सांसद का बेटा पुलिस हवालदार को धमकी देने लगा।
शिवसेना सदस्य ने इससे पहले नकली नेपाली व्यक्ति को किया था टॉर्चर
गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल में भगवान राम के जन्म का दावा करने के बाद बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। इसमें एक नेपाली युवक का सिर मुँडवाकर उसकी खोपड़ी पर जय श्री राम लिखते देखा गया। बाद में पता चला कि उक्त शिवसैनिक ने 1000 रुपए देकर यह नाटक रचा था।
वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दायर किया। जाँच से पता चला कि इस हरकत को अंजाम देने वाले शख्स का नाम अरुण पाठक है। हमने अरुण पाठक की फेसबुक प्रोफाइल खँगाली। और अरुण की प्रोफाइल खोलते ही हमें उसके शिवसेना से जुड़े होने के प्रमाण मिले। जिसने यह पूरा नाटक रचा था।
उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल के बॉयो में लिखा है, “बाला साहेब का शिष्य एवं एक सनातन।” इसके अलावा अन्य जानकारियों में भी इस बात का उल्लेख है कि वो साल 2000 से 2003 तक शिवसेना का जिलाध्यक्ष रह चुका है। उसकी फेसबुक पर अपलोड तस्वीर देखने पर भी मालूम चलता है कि शिवसेना के बड़े नेताओं के साथ भी उसका उठना-बैठना रहा है। उसकी टाइमलाइन पर कई पोस्टर भी हैं। इनमें बाला साहेब की तस्वीर साफ देखी जा सकती है।