Friday, October 11, 2024
Homeदेश-समाजझारखंड के पलामू में मस्जिद चौराहे पर बवाल, पत्थरबाजी-आगजनी के बाद धारा 144; इंटरनेट...

झारखंड के पलामू में मस्जिद चौराहे पर बवाल, पत्थरबाजी-आगजनी के बाद धारा 144; इंटरनेट बंद: महाशिवरात्रि तोरण द्वार को लेकर हिंसा

हमले में पेट्रोल बम प्रयोग किए जाने का भी आरोप है। अब तक लगभग 1 दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के मौके पर बवाल की सूचना है। बताया जा रहा है कि यहाँ के मस्जिद चौराहे पर पूजा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी की गई है। इसी के साथ कुछ वाहनों में आगजनी भी की गई है। हालत सँभालने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। तब तक लगभग 1 दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना बुधवार (15 फरवरी, 2023) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना पलामू के पांकी प्रखंड का है। यहाँ आने वाली 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के लिए हिन्दू समाज के लोग भगत सिंह चौक पर तोरण द्वार बना रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहाँ मौजूद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने इस द्वार को बनाने का विरोध किया। इसी बात पर दोनों पक्षों में पहले तो कहासुनी हुई जो बाद में झड़प और पथराव में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। हालत को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक चौराहे के दोनों तरफ लोग जमा दिख रहे हैं। कुछ लोगों के हाथों में डंडे और अन्य हथियार भी मौजूद दिख रहे। वीडियो में मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति को ये कहते सुना जा सकता है, “प्रशासन कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है।” वीडियो में दूर कहीं सायरन की भी आवाज सुनाई दे रही है। घटनास्थल पर ढेर सारे पत्थर के साथ कुछ क्षतिग्रस्त वाहनों को भी देखा जा सकता है।

हमले में पेट्रोल बम प्रयोग किए जाने का भी आरोप है। अब तक लगभग 1 दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इंटरनेट बंद, 144 लागू

पलामू के IG के मुताबिक सुबह 9 बजे के लगभग मस्जिद के आगे तोरणद्वार लगाने का प्रयास हुआ था। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सीनियर अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं और हालत पूरी तरह से काबू हैं। हमले में पेट्रोल बम चलने की पुष्टि IG ने जाँच के बाद ही कर पाने की जानकारी देते हुए पत्थरबाजी होना स्वीकार किया। फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट एहतियातन बंद कर दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी कट्टरपंथियों की जिस हिंसा में घायल हुए 12 पुलिसकर्मी, उसे वापस लेगी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार: सड़क पर उतर भीड़ ने थाने, अस्पताल...

कर्नाटक हुबली हिंसा के मामले को राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कारण पीछे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सिफारिश को कहा जा रहा है।

लखनऊ के नीलमाथा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा को मशीन से काट किया खंडित, बवाल के बाद पुलिस तैनात: मांस फेंकने पर इससे पहले अलीमा...

लखनऊ के नीलमथा में मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को उपद्रवियों ने खंडित कर दिया है। माता के चार हाथों को मशीन से काट दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -