Thursday, March 28, 2024
Homeदेश-समाज'बाबरी के लिए मणिशंकर अय्यर ने फेंक दी थी जनेऊ': कश्मीरी पंडित महिला ने...

‘बाबरी के लिए मणिशंकर अय्यर ने फेंक दी थी जनेऊ’: कश्मीरी पंडित महिला ने बताया ‘कॉलेज’ में इकोसिस्टम कैसे करता था ब्रेनवॉश

सुनंदा वशिष्ठ ने मणिशंकर अय्यर के बाद सईद नकवी को लेकर बताया, "नकवी (कॉलेज) आए और बोले कि भारत 6 दिसंबर को भारत खत्म हो गया। मैंने पूछा कि 19 जनवरी 1990 में क्या हुआ था। तब मुझे कहा गया कि नहीं वो सच नहीं है, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।"

द कश्मीर फाइल्स में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता की जो तस्वीर दिखाई गई उसे प्रोपेगेंडा साबित करने में जुटे वामपंथी इकोसिस्टम को पीएम मोदी द्वारा लताड़े जाने के बाद अब कश्मीरी पंडित व भारतीय स्तंभकार सुनंदा वशिष्ठ ने भी इस इकोसिस्टम को लेकर अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने कहा कि 1990 में जो कुछ भी कश्मीर में हुआ वो खुद उस दर्दनाक मंजर की चश्मदीद हैं। वह बताती हैं कि 1990 तक वह वहाँ अपने परिजनों के साथ रहती थीं। उन्होंने उस दौरान अपनी स्कूल बस को किडनैप होते भी देखा, 19 जनवरी 1990, 1 मार्च 1990 को जो हुआ वो भी देखा और ये भी देखा कि पूरा इकोसिस्टम कैसे सबके गुनाह को धो-पोंछने के लिए काम करता है।

उन्होंने बताया कि वे लोग अगस्त 1990 में कश्मीर से दिल्ली आए क्योंकि उनके पास कश्मीर से बाहर कोई और कमाई का जरिया ही नहीं था। वह बताती हैं, “दिल्ली आकर कुछ साल बाद मैंने सेंट स्टीफन कॉलेज में दाखिला लिया। वहाँ मैंने देखा कि हर कोई 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विवाद पर बातें कर रहा था। वहाँ सब राजनीति से भरा माहौल था। उस माहौल में जब मैंने हमारे बारे में बात करनी चाही तो मुझे नीचे कर दिया गया और कभी मुझे ये अवसर नहीं मिला कि मैं अपनी बात रख सकूँ। ये पहली दफा है कि मैं टाइम्स नाऊ पर ये बातें बता रही हूँ। ये सब घाव हैं।”

मणिशंकर अय्यर ने उतार फेंकी जनेऊ

वह बोलीं, “कॉलेज में मणिशंकर अय्यर, सईद नकवी जैसे लोगों को बुलाया जाता था और ये लोग बातें क्या करते थे…मेरे पूर्वज भट्ट मजार पर उनके जनेऊ के लिए मार दिए गए। लेकिन मणिशंकर अय्यर मेरे कॉलेज आए। मैं पहली पंक्ति में बैठी थी। अय्यर ने कहा कि चूँकि 6 दिसंबर 1992 हुआ इसलिए मैंने अपना जनेऊ निकाल कर फेंक दिया। मैं इसे स्वीकारना नहीं चाहता। मैं हिंदू नहीं हूँ..।” सुनंदा इस घटना का जिक्र करते हुए कहती हैं, “मैं पहली पंक्ति में बैठी थी और कह रही थी सर इस देश में वो लोग भी हैं जो इसके लिए मर रहे हैं, इसकी वजह से मारे जा रहे हैं…क्या आपको ये नहीं दिखता। इसके बाद मुझे बाहर कर दिया गया।”

सईद नकवी ने हिंदू नरसंहार मानने से किया इनकार

वशिष्ठ ने सईद नकवी को लेकर कहा, “नकवी कॉलेज आए और बोले कि भारत 6 दिसंबर को भारत खत्म हो गया। मैंने पूछा कि 19 जनवरी 1990 में क्या हुआ था। तब मुझे कहा गया कि नहीं वो सच नहीं है, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।”

सुनंदा वशिष्ठ का दर्द

कश्मीरी मूल की सुनंदा हैरानी जताते हुए कहती हैं कि इकोसिस्टम के लोग उनके सामने ही ये सारी बातें करते थे। वह कहती हैं, “मैं उस समय 18 साल की लड़की थी। मेरे पास कोई प्लेटफॉर्म नहीं था। मेरे पास एजेंसियाँ नहीं थीं। लेकिन मैंने इस इकोसिस्टम को काम करते हुए अपनी आखों के आगे देखा है। मैंने ये भी देखा है कि कैसे सेकुलरिज्म की आग में हमें जलाया गया।” वह एंकर से सवाल करती हैं, “आपको क्या लगता है कि क्यों कोई जाँच नहीं हुई? क्यों कोई निलंबन नहीं हुआ?… ये सिर्फ इसलिए नहीं था क्योंकि किसी पुलिसवाले ने जाँच से मना कर दिया हो या वो आतंकियों से डर गया….हालाँकि सच ये भी है कहीं न कहीं, लेकिन ये केस न होना, कार्रवाई न होना, जाँच न होना… ये सब जो किया गया वो उच्च कार्यालयों द्वारा किया गया था।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख़्तार अंसारी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया था माफिया, पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल में आया हार्ट अटैक। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe