Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजहिंदू बन लड़कियों को मॉडलिंग का लालच दे फँसाता था मोहम्मद रेहान, फिर न्यूड...

हिंदू बन लड़कियों को मॉडलिंग का लालच दे फँसाता था मोहम्मद रेहान, फिर न्यूड फोटो से करता था ब्लैकमेल: सूरत पुलिस ने किया गिरफ्तार

बजरंग दल के सदस्यों को इसके साथ ही पीड़ित लड़कियों के साथ रेहान की चैट भी मिली। इसमें उन्हें आरोपित के पीड़ितों को नग्न तस्वीरें भेजने के लिए ब्लैकमेल करने वाले मैसेज भी मिले। इसे लेकर जब आरोपित से सवाल किए गए तो वो भड़क गया। उन्होंने बताया कि आरोपित इतना शातिर था कि वो हिंदू लड़कियों की नग्न तस्वीरें इस तरह से लेता था कि उनका चेहरा दिखाई न दें।

गुजरात के सूरत जिले में मोहम्मद रेहान सोशल मीडिया पर हिंदू नाम से प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को बहलाता-फुसलाता और फँसाता था। वह लड़कियों को मॉडलिंग दिलाने का झाँसा देता और उनसे न्यूड फोटो मंगवाता था। फिर इन्हीं फोटो के जरिए वह उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, मोहम्मद रेहान लड़कियों से मॉडलिंग के नाम उनकी तस्वीरें मँगाता था। फिर उनसे उन्हें ब्लैकमेल करता था। इस दौरान एक लड़की को उस पर शक हो गया। उसके परिवारवालों ने इस बारे में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को बताया। इसकी वजह से इस धोखेबाज की गिरफ्तारी में खासी मदद मिली।

अदजान पुलिस ने आरोपित मोहम्मद रेहान के खिलाफ मामला दर्जकर बुधवार (18 अक्टूबर 2023) को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू संगठनों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जब्त किए गए उसके मोबाइल फोन को जाँच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजने की तैयारी कर रही है।

सूरत का रहने वाला आरोपित मोहम्मद रेहान लड़किोयों को ‘काम चाहिए?’ जैसे मैसेज व्हाट्सएप पर भेजता था। इसकी एवज में आरोपित व्हाट्सएप पर मॉडलिंग की चाह रखने वाली इन लड़कियों और महिलाओं को से न्यूड वीडियो और तस्वीरों माँगता था। साथ ही इसके लिए 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए की मॉडलिंग की पेशकश करता था।

आरोपित मोहम्मद रेहान ने हिंदू लड़कियों को फँसाने के लिए सोशल मीडिया पर खुद को हिंदू बताता था। उसने हिंदू नाम से कई प्रोफाइल बना रखे थे। वह जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को फँसाता था। उन्हें मॉडलिंग के नाम पर उनकी नग्न वीडियो और तस्वीरें मँगाता और उन्हें पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड कर पैसे कमाता था।

इस दौरान आरोपित के संपर्क में आई महिलाएँ आईं। इन्हीं में से एक महिला को मोहम्मद रेहान की गतिविधियों पर शक हुआ। इसके बाद उसकी असलियत सामने आई तो उसने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी। परिवार ने रेहान के बारे में बजरंग दल को भी जानकारी दी।

इसे लेकर ऑपइंडिया से बात करते हुए रांदेर के बजरंग दल संयोजक रवि गुप्ता ने कहा, “यह पूरी साजिश चार हफ्ते पहले हमारे ध्यान में लाई गई थी। आरोपित मोहम्मद रेहान की ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़ितों में से एक ने अपने परिवार को इस बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने मदद के लिए हमसे संपर्क किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम ने जाल बिछाकर हमने आरोपित मोहम्मद रेहान को बुलाया और उसे रंगे हाथों धर लिया।”

रवि गुप्ता ने बताया कि आरोपित रेहान को पकड़ने के लिए कैसे जाल बिछाया था। गुप्ता के मुताबिक, उन्होंने आरोपित रेहान के पहुँचते ही उसे पकड़ लिया। इसके बाद उससे सवाल करने लगे। आरोपित रेहान से पूछताछ के दौरान उसका फोन जाँचा तो उसमें आठ अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल मिले। इसने ये सभी हिंदू नामों से बनाए थे।

बजरंग दल के सदस्यों को इसके साथ ही पीड़ित लड़कियों के साथ रेहान की चैट भी मिली। इसमें उन्हें आरोपित के पीड़ितों को नग्न तस्वीरें भेजने के लिए ब्लैकमेल करने वाले मैसेज भी मिले। इसे लेकर जब आरोपित से सवाल किए गए तो वो भड़क गया। उन्होंने बताया कि आरोपित इतना शातिर था कि वो हिंदू लड़कियों की नग्न तस्वीरें इस तरह से लेता था कि उनका चेहरा दिखाई न दें।

रवि गुप्ता के मुताबिक, आरोपित इन नग्न तस्वीरों को भारत में प्रतिबंधित और अमेरिका एवं कनाडा से संचालित पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड करता था। इसके बाद आरोपित मोहम्मद रेहान ऐसी अवैध वेबसाइटों पर हिंदू लड़कियों की नग्न तस्वीरें अपलोड कर उन्हें ब्लैकमेल करता था और बदनाम करने की धमकी देते हुए पैसे की माँग करता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Krunalsinh Rajput
Krunalsinh Rajput
Journalist, Poet, And Budding Writer, Who Always Looking Forward To The Spirit Of Nation First And The Glorious History Of The Country And a Bright Future.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आगरा के जिस पार्क से ताजमहल को निहारते थे सैलानी, उसकी 6 बीघा जमीन एक किसान ने ट्रैक्टर से जोत दी; बाड़ लगा प्रवेश...

आगरा के जिस 11 सीढ़ी पार्क से सैलानी सूर्यास्त के समय ताजमहल को निहारते थे, उसके एक बड़े हिस्से को किसान मुन्ना लाल ने ट्रैक्टर से जोत दिया है।

हर निजी संपत्ति ‘सामुदायिक संसाधन’ नहीं, सरकार भी नहीं ले सकती: प्राइवेट प्रॉपर्टी पर सुप्रीम कोर्ट ने खींची नई लक्ष्मण रेखा, जानिए अनुच्छेद 39(B)...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39(B) के तहत सभी निजी संपत्तियों को 'सामुदायिक संसाधन' नहीं माना जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -