तमिलनाडु के चेन्नई से एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर द्वारा तिरंगे झंडे को कूड़ेदान में फेंकने और उसका अनादर करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब सब-इंस्पेक्टर को ट्रांसफर कर दिया गया है।
सबसे पहले तमिल न्यूज ’24×7′ नाम के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल ने एक वीडियो डाला जिसमें एक पुलिस वाला दो तिरंगों को एक कूड़ेदान से निकाल कर अपनी गाड़ी में डाल कर जाता हुआ दिखता है। हालाँकि, इस अकाउंट ने कुछ देर के बाद यह वीडियो हटा दी।
सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने यह वीडियो डाउनलोड कर ली थी और उन्होंने इस मामले को उठाना चालू किया। मामले में सामने आया कि 23 अक्टूबर को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आयोजित अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान ड्यूटी पर लगे इस पुलिसकर्मी ने भारतीय तिरंगा अंदर ले जाने से मना किया था।
उसने तिरंगा कूड़ेदान में भी फेंका लेकिन आसपास मौजूद लोगों के विरोध के पश्चात उन्हें उठा कर लाया और अपनी गाड़ी में रख लिया। कई फैन्स ने यह भी आरोप लगाए कि उन्हें इस मैच के दौरान तिरंगा स्टेडियम के अंदर नहीं ले जाने दिया गया।
பறிமுதல் செய்யப்பட்ட இந்திய தேசிய கொடி.. குப்பைத் தொட்டியில் வீசிய காவலர்.. அதிர்ச்சியடைந்த ரசிகர்கள்..
— 🏍️🅟︎🅤︎🅛︎🅢︎🅐︎🅡︎_220🏍️ (@Pulsar220_) October 23, 2023
😡🤦♂️
சென்னை சேப்பாக்கம் மைதானத்தில் இந்திய தேசியக் கொடியை கொண்டு செல்வதற்கு அனுமதி மறுப்பு.@Selvakumar_IN @indhavaainko@khushsundar @KasthuriShankar#DMK_HatesIndianFlag pic.twitter.com/SfgvxVipIi
पुलिसकर्मी द्वारा तिरंगे के अपमान के इस मामले ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया। तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश मंत्री एसजी सूर्या ने इस मामले पर ट्वीट किया और कहा कि एक तो पुलिसकर्मी ने तिरंगा ले जाने नहीं दिया और फिर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से इस मामले पर कार्रवाई करने को कहा।
First, it is wrong that Tamil Nadu Police seized Indian National flags from today's #WorldCup2023 Cricket match in the stadium.
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) October 23, 2023
Second, it's atrocious for the Police to confiscate the flags & throw in the dustbin.
CM Mr.@mkstalin should act now or will be forced to act. DOT. pic.twitter.com/cyIS7XOANZ
तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी इस मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि पहले उदय स्टालिन को मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारों से दिक्कत थी और अब ‘तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन’ ने एक कदम आगे बढ़ कर तिरंगे का अपमान किया। अन्नामलाई ने इस पर कार्रवाई ना होने पर कड़े विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
Gopalapuram Scion Thiru @Udhaystalin had problems with the #JaiShriRam chant during the Cricket match against Pakistan, having forgotten the treatment meted out to our players in Pakistan in the past.
— K.Annamalai (@annamalai_k) October 23, 2023
DMK Minister Thiru Ponmudi’s son & TNCA President Thiru Ashok Sigamani has… pic.twitter.com/26GKYUIv7g
क्रिकेट फैन्स और भाजपा नेताओं के इन आरोपों पर डीएमके समर्थक सफाई पेश करने लगे। ट्विटर पर मौजूद एक पेज ‘द्रविड़ियन इनसाइट्स’ ने दावा किया कि BCCI ने स्टेडियम के अंदर डंडे में लगा हुआ तिरंगा ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। इसी पेज ने भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद नेता का फोटो डाला जिसमें वह स्टेडियम के अन्दर झंडा पकड़े हुए खड़े हैं।
BCCI has prohibited flag poles in stadiums citing security reasons.
— Dravidian Insights (@dstock_insights) October 23, 2023
State President: "DMK Government has banned the Indian flag"
President of the BJP Youth Wing, Vinoth: Caught in the stadium with flag 🤡👇 pic.twitter.com/xmxE3jpoSu
हालाँकि, लोगों ने स्पष्ट किया कि भाजपा नेता वहाँ पुलिसकर्मी वाले कांड के बाद पहुँचे थे। इस मामले में पुलिसकर्मी की पहचान कर उस पर कार्रवाई भी की गई है। भाजपा नेता एसजी सूर्या ने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान सब-इंस्पेक्टर नागार्जुन के रूप में हुई है। उन्होंने तिरंगे का अपमान करने वाले का मात्र ट्रांसफर करने और कोई कड़ी कार्रवाई न करने पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर प्रश्न भी उठाए।
Sub Inspector Nagarajan who threw Indian Flag into dustbin in Chepauk Cricket stadium transferred to a different department by Chennai Police Commissioner.
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) October 23, 2023
Wonder if this mere transfer insinuates TN Police now?
Meanwhile CM Mr.@mkstalin who holds Home Dept. is mute as always! pic.twitter.com/3rtQkJh9fs
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पुलिसकर्मी को कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि स्टेडियम के अन्दर तिरंगा ले जाने पर कोई रोकटोक नहीं थी। फैन्स को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत का झंडा ले जाने की अनुमति दी गई थी।
STORY | Flutter over 'restriction' to carry Indian flags inside cricket stadium in TN, police deny charge
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2023
READ: https://t.co/lWjd9kZiJf
VIDEO:#PAKvsAFG #WorldCup2023 pic.twitter.com/enTG9ergpT