Tuesday, April 30, 2024
Homeदेश-समाजनवरात्रि में देवी माँ के मंदिर में तोड़फोड़, लिख दिया XXX: चूल्हे पर मांसाहार...

नवरात्रि में देवी माँ के मंदिर में तोड़फोड़, लिख दिया XXX: चूल्हे पर मांसाहार पकाए जाने की आशंका, स्कूल कैम्पस में स्थित है धर्मस्थल

यह मामला अररिया के फुलकाहा थाना क्षेत्र का है। यहाँ के गाँव पंचायत भंगही में एक सरकारी स्कूल है। इसे भोंड़हर मध्य विद्यालय नाम से जाना जाता है।

ताज़ा अपडेट: बिहार पुलिस ने इस मामले में छानबीन के बाद बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि 13-15 वर्ष के 6 नाबालिग बच्चों स्कूल से मध्याह्न भोजन की सामग्री खिड़की से घुस कर चुरा कर बेची थी और बदले में पास की दुकान से मैगी नूडल्स खरीद कर खाए थे। बकौल बिहार पुलिस, मंदिर में ही मैगी बनाई गई थी। वो बचा-खुचा सामान वहीं छोड़ कर चले गए थे। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए बिहार पुलिस ने कहा है कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा ये कृत्य किए जाने की चर्चा झूठ निकली।

बिहार के अररिया जिले में सांप्रदायिक तनाव की खबर है। यहाँ एक धर्मस्थल में हुई तोड़फोड़ के बाद 2 समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। हालात तनावपूर्ण देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। घटना रविवार (7 अप्रैल, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला अररिया के फुलकाहा थाना क्षेत्र का है। यहाँ के गाँव पंचायत भंगही में एक सरकारी स्कूल है। इसे भोंड़हर मध्य विद्यालय नाम से जाना जाता है। स्कूल के कैम्पस में एक मंदिर है जहाँ लोग पूजा-पाठ करते हैं। मंगलवार को यहाँ के एक मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप लगा कर हिन्दू समुदाय विरोध प्रदर्शन करने लगा। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के लोग भी जमा होने लगे जिस से हालात तनावपूर्ण हो गए। इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में लोगों के बीच प्रशासनिक अधिकारी मौजूद दिख रहे हैं।

ऑपइंडिया ने भोंड़हर गाँव के ही एक स्थानीय निवासी से बात की। मंदिर भगवती माता का है जहाँ हिन्दू समाज नवरात्रि में पूजा-पाठ करता है। हमें बताया गया कि घटना रविवार को तब घटित हुई है जब स्कूल बंद था। इस दौरान कोई व्यक्ति अंदर घुसा और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर परिसर में चूल्हा जला कर कुछ पका कर खाया भी गया है। आशंका जताई गई कि धर्मस्थल में माँसाहार भी हुआ हो। मंदिर परिसर में XXX भी लिख दिया गया था जिसे पोंछ दिया गया है।

तोड़फोड़ की भनक ग्रामीणों को मंगलवार को लग पाई। अपना नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीण ने उम्मीद जताई है कि पुलिस आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा। भीड़ को तितर-बितर कर के हालात को सामान्य करने के प्रयास किए जाने लगे। दोनों पक्षों के वरिष्ठ लोगों को समझा कर हालत को काबू किया गया। हिन्दू पक्ष ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अररिया पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। बिहार पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने की भी अपील जारी की है। गाँव में पुलिस बल कैम्प कर रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -