Friday, June 6, 2025
Homeदेश-समाज'अयोध्या एक्सप्रेस को उड़ा देंगे RDX से' : धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ...

‘अयोध्या एक्सप्रेस को उड़ा देंगे RDX से’ : धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट, पुलिस कर रही आतंकी अब्दुल अंसारी की तलाश

बाराबंकी के SP दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया था। तलाशी के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला और फिर उसे आगे की ओर रवाना कर दिया गया। SP दिनेश सिंह ने कहा कि फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही मामले की जाँच की जा रही है।

एक अज्ञात शख्स ने शुक्रवार (7 मार्च) को फोन करके अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियाँ हरकत में आ गईं और उन्होंने ट्रेन को रोककर गहन तलाशी ली। बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन का एक-एक कोना छान मारा। हालाँकि, तलाशी में कुछ मिला नहीं है। इसके बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि 14205 संख्या वाली अप ट्रेन अयोध्या से दिल्ली जा रही रही थी। इसके बाद रेलवे पुलिस को किसी ने फोन करके कहा कि अयोध्या एक्सप्रेस में बम रखी हुई है। फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि ट्रेन को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गईं।

पुलिस के अनुसार, बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया। खुफिया एजेंसियाँ भी सक्रिय हो गईं। हर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके बाद ट्रेन को बाराबांकी स्टेशन पर रोक कर रखा गया और तलाशी अभियान चलाया गया। एक-एक डिब्बे की सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि ट्रेन के एस-8 बोगी के शौचालय में एक संदेश लिखा हुआ मिला।

उसमें बम को उड़ाने की बात लिखी हुई थी। उसमें लिखा हुआ था, ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा। प्लीज इसे फेक नहीं समझें और इसकी जानकारी पुलिस को दें या 139 पर फोन करें। वरना हजारों लोगों की जान चली जाएगी। यकीन कर दोस्त, मदद कर। बम को S-4/S-5 बैग में रखा गया है। अब्दुल अंसारी (आतंकवादी), मुरादाबाद।’

ट्रेन में लिखा हुआ मैसेज (साभार: आजतक)

इस संदेश में ‘बम मिनी RDX 8/7 UC 100 मिमी टाइमर’ का भी विवरण दिया गया था। इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई। अधिकारियों ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सघन जाँच का आदेश दिया। यह तलाशी अभियान लगभग ढाई घंटे तक चली। इसमें रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता शामिल हुईं।

बाराबंकी के SP दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया था। तलाशी के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला और फिर उसे आगे की ओर रवाना कर दिया गया। SP दिनेश सिंह ने कहा कि फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही मामले की जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब कोई संकट आए, तो पहले नरेंद्र मोदी से होगा सामना: J&K के कटरा में प्रधानमंत्री ने रेल कनेक्टिविटी का दिया उपहार, पाकिस्तान को...

प्रधानमंत्री बोले कि ये चाहे कुछ भी हो जाए जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं रुकेगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा।

राजभवन में ‘भारत माता’ का पोस्टर देख भड़के केरल के 2 कम्युनिस्ट मंत्री: कार्यक्रम का किया बहिष्कार: राज्यपाल बोले- तस्वीर नहीं हटेगी, आपको जाना...

केरल में 'भारत माता' की तस्वीर पर वाम मोर्चा सरकार के दो कम्युनिस्ट मंत्री भड़क गए और उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
- विज्ञापन -