Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाजसब्जी खरीदते वक्त बीवी ने नहीं मानी बात, बीच सड़क पर दिया तीन तलाक:...

सब्जी खरीदते वक्त बीवी ने नहीं मानी बात, बीच सड़क पर दिया तीन तलाक: इंदौर में एहसान अंसारी के खिलाफ FIR, दहेज माँगने का आरोप

तीन तलाक का यह मामला सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के दौलतगंज का है। यहाँ की रहने वाली शगुफ्ता का निकाह साल 2018 में इस्लामी तौर-तरीकों से एहसान अंसारी से हुआ था। कुछ दिन पहले एहसान ने सब्जी खरीदते समय हुई बीवी से बहस के बाद उसे तीन तलाक कह दिया।

मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है। आरोप है कि यहाँ के रहने वाले एहसान अंसारी ने सब्ज़ी खरीदने के दौरान 23 वर्षीया बीवी से हुई बहस के बाद उसे तीन तलाक दे कर बेसहारा कर दिया है। एहसान अंसारी पर अपनी ससुराल से 5 लाख दहेज़ भी माँगने का आरोप है। गुरुवार (12 जनवरी 2023) को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के दौलतगंज का है। यहाँ की रहने वाली शगुफ्ता का निकाह साल 2018 में इस्लामी तौर-तरीकों से एहसान अंसारी से हुआ था। एहसान लोहे के फेब्रिकेशन का काम करता है। वह खजराना के तंजीम नगर का रहने वाला है। निकाह के कुछ दिनों तक तो सब सही सलामत चला लेकिन बाद में मियाँ-बीवी में झगड़े शुरू हो गए। आरोप है कि एहसान शगुफ्ता पर अपने मायके से दहेज़ लाने का दबाव बना रहा था। इस दौरान शगुफ्ता के अब्बा मुजीबुर्रहमान ने कुछ पैसे एहसान को भिजवाए भी।

शगुफ्ता की शिकायत में आगे बताया गया है कि पैसे पाने के बाद भी उनके शौहर एहसान अंसारी के व्यवहार में खास बदलाव नहीं आया। वो शगुफ्ता को और ज्यादा पैसे लाने के चलते प्रताड़ना देता रहा। परेशान हो कर शगुफ्ता अपने मायके दौलतगंज में आ कर रहने लगी। शगुफ्ता ने अपने खर्च के लिए कुटुंब न्यायालय में एहसान पर केस दर्ज करवाया। आरोप है कि यह केस एहसान द्वारा उसे अपने साथ फिर न ले जाने के जवाब के बाद दायर हुआ था। बताया जा रहा है कि केस दायर होने के बाद एहसान रास्ते में कहीं आने-जाने के दौरान अपनी बीवी को तंग करने लगा।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार 23 नवम्बर 2022 को वह बाजार से सब्ज़ी लाने गई थी। इस दौरान उर्दू मैदान पुल के पास उनका शौहर एहसान भी वहीं आ गया। उसने शगुफ्ता को केस वापस लेने की धमकी दी। आरोप है कि जब शगुफ्ता ने ऐसा करने से मना कर दिया तो एहसान उन्हें 3 बार तलाक बोल कर वहाँ से चला गया। इसके बाद भी शगुफ्ता की तरफ से हालात नॉर्मल करने का प्रयास किया जाता रहा। आखिरकार 12 जनवरी 2023 को शगुफ्ता ने अपने परिवार वालों के साथ थाने में जा कर एहसान पर मुस्लिम हिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत FIR दर्ज करवाई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -