उत्तर प्रदेश के बरेली में सरकारी स्कूल में इस्लामी प्रार्थना करवाए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। टीचरों ने ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना’ प्रार्थना स्कूल में करवाई थी। इसी की वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो हिंदू संगठन यह देख भड़क गए। उन्होंने केस को दर्ज कराते हुए कहा कि ये सब हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए किया गया है।
बरेली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 22, 2022
➡सरकारी स्कूल में नज़्म पढ़ने को लेकर FIR दर्ज
➡शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
➡हिंदू संगठन के लोगों ने किया विरोध
➡'मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको' नज़्म का विरोध
➡शिक्षक पर छात्रों को धमकाने का गंभीर आरोप#Bareilly pic.twitter.com/VCTUseQPsn
पूरा मामला फरीदपुर थाना के कमला नेहरू स्कूल का बताया जा रहा है। हिंदू संगठनों ने कहा कि यहाँ के अध्यापक नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरूद्दीन ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए यह सब किया। ये लोग जानबूझकर इस्लामी विधि से स्कूल के छात्रों को प्रार्थना करवाते थे। साथ ही बच्चों द्वारा ये प्रार्थना न करने पर उन्हें धमकाते भी थे।
बरेली के एक सरकारी स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना कराई गई। विश्व हिंदू परिषद ने इसको लेकर प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। @NavbharatTimes pic.twitter.com/5DqeYBPbMZ
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 22, 2022
हिंदू संगठनों का इस घटना पर कहना है कि ये सब इसलिए करवाया जा रहा था ताकि छात्रों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रार्थना के बारे में पता चलने के बाद विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर आदि ने बुधवार (21 दिसंबर 2022) को थाने में इस संबंध में शिकायत दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि टीचर नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ऐसा करा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, विवाद उठने और मामला थाने पहुँचने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने स्कूल के टीचर को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र के विरुद्ध जाँच बैठा दी है। प्रार्थना का वीडियो भी वायरल है। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे प्रार्थना करते देखे जा सकते हैं।
बरेली के फरीदपुर स्थित कमला नेहरु कंपोजिट स्कूल में सुबह की प्रार्थना में बच्चों ने "लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी" पढ़ा तो बीएसए ने एक शिक्षक को किया सस्पेंड, शिक्षामित्र के खिलाफ बैठाई जांच pic.twitter.com/GTpaQpEu1p
— Sahil Razvi (@SahilRazvii) December 22, 2022
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद टीचरों के खिलाफ मिली शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है। जाँच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएँगे उसके हिसाब से आगे कार्रवाई होगी।