नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के नाम पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा और आगजनी की। इन दंगाइयों पर यूपी पुलिस लगातार शिंकजा कसने में लगी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वालों की तस्वीर जारी की है। इनकी तस्वीर वाले पोस्टर चौराहे पर लगाए हैं और लोगों से इनकी पहचान कर जानकारी देने की अपील की है।
प्रदर्शन के दौरान जिले के लोनी थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने काफी हिंसा की थी। इनकी पहचान के लिए तस्वीरों वाले पोस्टर बीच चौराहों पर लगाए गए हैं। इनके बारे में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
#GhaziabadPolice | दिनाँक 20.12.19 को थाना लोनी क्षेत्र में #CAAProtest के दौरान हुए उपद्रव में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित कर उपद्रवियों/बवालियों की जनता से पहचान कराने/उनके विषय मे सूचना देने हेतु फ़ोटो की फ्लेक्स बोर्ड बनवाकर पर लोनी के चौराहों पर लगवाये गए।@Uppolice pic.twitter.com/nk36xhdTKS
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) December 22, 2019
शुक्रवार को CAA ख़िलाफ़ हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद पत्थरबाज़ी और बवाल काटने के मामले में जिले के 4 थानों में 451 ज्ञात समेत क़रीब 5000 अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। इनमें पूर्व विधायक ज़ाकिर अली, सभासद सलाउद्दीन, सपा नेता रिज़वान सैफी, आरिफ़ के नाम भी शामिल हैं।
#GhaziabadPolice | दिनाँक 20.12.19 को लोनी क्षेत्र में #CAAProtests के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन/बवाल में चिन्हित उपद्रवियों/बवालियों की फ़ोटो साझा की जा रही है। कृपया इन उपद्रवियों/बवालियों की पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) December 22, 2019
CO लोनी- 9643322910
SHO लोनी- 9643322925@Uppolice https://t.co/zV9NL7BxET pic.twitter.com/5xXLCLb3v5
ख़बर के अनुसार, एसएसपी ने बताया कि फ़िलहाल साहिबाबाद से 44, मुरादनगर से 17 और लोनी से 4 आरोपितों को गिरफ़्तार किया गया है। अज्ञात दंगाइयों की पहचान के लिए सामने आई फ़ोटो और वीडियो फुटेज के माध्यम से की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को हुए बवाल में दंगाइयों ने जमकर पत्थरबाज़ी की थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने देर रात घंटाघर कोतवाली, मुरादनगर, लोनी बॉर्डर और साहिबाबाद में सात मुक़दमे दर्ज किए थे। ग़ौर करने वाली बात यह है सबसे ज़्यादा मुक़दमे लोनी क्षेत्र में दर्ज हुए। लोनी औक लोनी बॉर्डर में ही 3200 से अधिक ज्ञात और अज्ञात दंगाइयों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे अधिक गिरफ़्तारियाँ साहिबाबाद क्षेत्र में हुई। कुल मिलाकर अब तक गाज़ियाबाद में 135 से अधिक उद्रवियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
इससे पहले गोरखपुर में पुलिस ने उपद्रवियों की फ़ोटो सोशल मीडिया पर जारी की थी। गोरखपुर पुलिस ने भी कहा था कि दंगाइयों के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सहयोग करने वालों को उचित ईनाम भी दिया जाएगा। एक्शन में आई योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ के खदरा इलाक़े में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के दौरान उपद्रव मचाने वाले दंगाइयों के स्कैच जारी किए थे।
शनिवार (21 दिसंबर) को लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया था कि 250 दंगाइयों को वीडियो फ़ुटेज और फ़ोटो के आधार पर पहचान कर गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया था कि दंगाइयों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन आरोपितों पर रासुका (NSA) और सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
एक्शन में योगी सरकार: मुजफ्फरनगर में उपद्रवियों की संपत्ति सील, गोरखपुर के ये हैं 60 वांटेड