Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजCM योगी की गोद में बैठ अस्थायी मंदिर गए रामलला, भव्‍य राम मंदिर का...

CM योगी की गोद में बैठ अस्थायी मंदिर गए रामलला, भव्‍य राम मंदिर का निर्माण होने तक यहीं देंगे दर्शन

भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होने तक रामलला की मूर्ति को इसी अस्थायी मंदिर में रखा जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को 11 लाख का चेक भी भेंट किया।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर से रामलला की मूर्ति को निकालकर एक अस्थायी मंदिर में चाँदी के सिंहासन पर विराजमान कर दिया। भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होने तक रामलला की मूर्ति को इसी अस्थायी मंदिर में रखा जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को 11 लाख का चेक भी भेंट किया।

मंगलवार शाम को ही तय कार्यक्रम के मुताबिक CM योगी अयोध्या पहुँच गए थे। तड़के 3 बजे रामलला की मूर्ति को गोद में लेकर सीएम योगी ने अस्थायी मंदिर में 9.5 किलो चाँदी के सिंहासन पर पूरी मंत्रोच्चार के साथ विराजमान कर दिया। अब भव्य राम मंदिर का निर्माण मूल ‘गर्भगृह’ में किया जाएगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या मंदिर निर्माण का आह्वान करती है। मंदिर निर्माण के मद्देनजर पहला चरण पूरा हो गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम त्रिपाल से नए आसन पर विराजमान हो गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर माह में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में राम जन्मभूमि स्थल को हिंदुओं को सौंप दिया था। साथ ही आदेश देते हुए कहा था कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए वैकल्पिक 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। इस फैसले के बाद ही राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया था। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया, जिसकी देखरेख में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -