उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश के समर्थक अपनी मर्यादाओं की सीमाएँ लाँघ रहे हैं। इसी क्रम में देवरिया जिले में एक अखिलेश समर्थक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपित हुसैन खान को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना देवरिया जिले के देवरिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पोखरभिंडा गाँव की है। यहीं का रहने वाला हुसैन खान अखलेश यादव का समर्थक है। लेकिन अपने समर्थक होने का दायित्व निभाने के चक्कर में वह मर्यादाओं की सीमाओं को भी लाँघ दिया। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अखिलेश को सपोर्ट करते हुए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भद्दी गालियाँ। इस तरह के अपशब्द वाली उसकी पोस्ट वायरल हो गई।
पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर उस पर कार्रवाई करने की माँग की। मामले में संज्ञान लेते हुए रविवार (21 नवंबर 2021) को पुलिस ने आरोपित हुसैन को पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, “ये है देवरिया का हुसैन खान, हुसैन खान को प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने की बीमारी थी। फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर लिया है और अब इसकी इस बीमारी का ‘माकूल इलाज’ निरंतर जारी है, आपके इर्द गिर्द भी ऐसे बीमार मिलें तो तत्काल उनका ‘माकूल इलाज’ कराएँ।”
ये है देवरिया का हुसैन खान,हुसैन खान को बीमारी थी प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी के लिए अप़शब्दों का प्रयोग करने की,फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर लिया है और अब इसकी इस बीमारी का “माकूल इलाज” निरंतर जारी है,आपके इर्द गिर्द भी ऐसे बीमार मिलें तो तत्काल उनका “माकूल इलाज” कराएं। pic.twitter.com/7pVgznponi
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 21, 2021
@deoriapolice इस ट्वीट को देखिए हमारे योगी जी और प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली देने वाला ये शक्श देवरिया कोतवाली के ग्राम पोखरभिंडा का निवासी है तत्काल मैं इसकी गिरफ्तारी की मांग करता हूँ @shalabhmani @adgzonegkr @myogiadityanath @kpmaurya1 @Shalabhoffice @112UttarPradesh pic.twitter.com/KjwYyw3WVt
— अश्विनी पाण्डेय सोनू, जिला महामंत्री भाजयुमो (@ashwinipsonu) November 20, 2021
देवरिया पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि अभियुक्त को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तरह का एक और मामला देवरिया से ही सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपित मुस्लिम युवक नशे में पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ माँ-बहन का गालियों का इस्तेमाल कर रहा है। आरोपित ने पीएम मोदी की वृद्ध माँ के लिए बहुत ही अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपित देवरिया के बलौचघाट थाना क्षेत्र के मेदी पट्टी गाँव के बेलवनीया टोला का रहने वाला है। उसका नाम करीमुल्लाह है और उसके अब्बू का नाम सिराज है।
देवरिया के बघौचघाट थाना के मेदीपट्टी गांव के बेलवनीया टोला का सेराज पुत्र करमुल्लाह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में काफी अभद्र टिप्पणी किया है साथ में वीडियो बनाने वाले लड़को में इसका भाई मेल है और भी कई लड़के है चिन्हित किया जाए @deoriapolice @teamshalabh @shalabhmani pic.twitter.com/NPAp0MfwiA
— अमित मिश्रा (@mishraji7890) November 21, 2021
इस मामले में शलभ मणि त्रिपाठी ने भी ट्वीट किया, “निकृष्ट प्राणी करीमुल्लाह को धर लिया गया है। निरंतर माकूल इलाज जारी है।”
निकृष्ट प्राणी सिराज पुत्र करिमुल्लाह को धर लिया गया है, निरंतर “माकूल इलाज” जारी है !! https://t.co/d5lBelSDu5 pic.twitter.com/AEin0pLPgC
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 21, 2021