Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजशादीशुदा सुमित्रा को पड़ोसी हसन मोहम्मद ने फँसाया, जबरन रुखसाना बना कर किया निकाह:...

शादीशुदा सुमित्रा को पड़ोसी हसन मोहम्मद ने फँसाया, जबरन रुखसाना बना कर किया निकाह: UP पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा

फतेहपुर के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि शिकुमार प्रजापति ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि ललौली कस्बा का ही रहने वाला हसन मोहम्मद उर्फ मोनू खान उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में धर्मान्तरण की घटना हुई है, जहाँ हसन मोहम्मद उर्फ मोनू ने अपने ही पड़ोस की हिंदू महिला को अपने जाल में फँसाया। इसके बाद वो उसे गाजियाबाद लेकर गया और वहाँ एक मस्जिद में जबरन उसका धर्मान्तरण करवा दिया। इसी के साथ उसने महिला का नाम सुमित्रा देवी से बदलकर रुखसाना कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना जिले के ललौली थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है। 22 वर्षीय आरोपित हसन मोहम्मद उर्फ मोनू यहीं का रहने वाला है। वहीं पर पड़ोस में हिंदू दलित महिला भी रहती है। वो शादी शुदा है। फिर भी आरोपित ने धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फँसा लिया। इसके बाद 17 मार्च 2022 को हसन मोहम्मद सुमित्रा को लेकर दिल्ली चला गया। वहाँ वो उसे गाजियाबाद लेकर गया और वहाँ एक मस्जिद में उसका जबरन इस्लामिक धर्मान्तरण करा दिया और उसका नाम बदलकर रुखसाना परवीन कर दिया।

इसके बाद वो उसी के साथ रहने लगा। इस बीच इधर महिला के पति ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने जाँच शुरू की और उसे पता लगा कि आरोपित महिला को लेकर दिल्ली गया है। उसको ढूँढते हुए यूपी पुलिस दिल्ली गई और आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को लेकर वापस आई। पुलिस ने आरोपित के पास से निकाहनामा भी मिला है, जिसे गाजियाबाद की मस्जिद ने जारी किया था। इसमें 5786 रुपए की मेहर की रकम भी है। इसके साथ ही पुलिस ने इस निकाह को कराने वाले मौलाना की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना को लेकर फतेहपुर के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि शिकुमार प्रजापति ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि ललौली कस्बा का ही रहने वाला हसन मोहम्मद उर्फ मोनू खान उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले की जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

60% मुस्लिम, कॉन्ग्रेस के हुसैन परिवार का दबदबा… कुंदरकी जैसी ही है सामागुरी में BJP की जीत भी: असम-मेघालय में NDA का क्लीन स्वीप

असम की सामागुरी सीट पर बीजेपी को मिली जीत खास चर्चा का विषय रही। यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आती है और इसे कॉन्ग्रेस का गढ़ माना जाता था।

दिल पर पत्थर रखो या पहाड़ आरफा बीबी, पर सच तो यही है कि मंदिरों पर गढ़ी गई हैं मस्जिदें, तुम्हारे पुरखे भी हैं...

संभल हिंसा मामले को नया मोड़ देने के लिए आरफा खानुम शेरवानी ने पत्थरबाजी करने वाली भीड़ की करतूत को जायज दिखाते हुए कोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं।
- विज्ञापन -