Thursday, July 17, 2025
Homeदेश-समाज'एक ही उपचार - बुलडोजर': ध्वस्त किया गया मुख़्तार अंसारी के करीबी का मेगा...

‘एक ही उपचार – बुलडोजर’: ध्वस्त किया गया मुख़्तार अंसारी के करीबी का मेगा मार्ट, ₹10 करोड़ की संपत्ति जमींदोज

ये कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई। अवैध रूप से निर्मित यह मार्ट पिछले कई सालों से संचालित हो रहा था।

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत शनिवार (सितंबर 25, 2021) को मऊ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी कोयला माफिया एवं त्रिदेव कंस्ट्रक्शन के मालिक उमेश सिंह का भीटी में 10 करोड़ रुपए की लागत से बना चार मंजिला मकान बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। प्रशासन के इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

ये कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई। जानकारी के अनुसार ये अवैध रूप से निर्मित यह मार्ट पिछले कई सालों से संचालित हो रहा था। मऊ सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अवैध तरीके से निर्माण करने का मुकदमा स्टेट बनाम उमेश सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह और विनय सिंह के खिलाफ चल रहा था। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शुक्रवार (सितंबर 24, 2021) को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

आदेश के बाद शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के भीटी में बने मेगा मार्ट ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। एडीएम के हरि सिंह, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार, शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव, सरायलखंसी एसओ राम सिंह, हलधरपुर एसओ निहार नंदन सिंह समेत नगर पालिका कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।

पहले भी उमेश पर हुई है कार्रवाई

इससे पहले भी मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी और त्रिदेव ग्रुप के मालिक कोयला माफिया उमेश सिंह, मुन्ना सिंह हत्याकांड का आरोपित है। मऊ प्रशासन ने इससे पहले भी कई मौके पर उमेश की करोड़ो रुपए की संपत्ति को सीज कर जब्त कर चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी स्थित त्रिदेव धर्म काँटा और कोल डिपो को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया था। उमेश सरायलखंसी थाने के अहिलाद गाँव का रहने वाला है। मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने बाद बांदा जेल में रखा गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी राज में, बुलडोजर कानून के अधिकार का दावा करने और कानून का पालन करने वाले नागरिकों की भूमि संपत्तियों के साथ-साथ सरकारी संपत्तियों को माफियाओं से बचाने के लिए एक उपकरण के रूप में उभरा है।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “निर्दोष लोगों की संपत्ति व सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों का एक ही उपचार है – बुलडोजर।” सीएम ने कहा कि डीजीपी आवास के पास एक शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा था, तो उन्होंने कहा कि इसका एक ही उपचार है- बुल्डोजर। कभी-कभी ज्यादा पंचायत न करके सीधे जवाब देने की जरूरत होती है। उल्लेखनीय है कि योगी राज में कई माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -