Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजउत्तराखंड में मौलानाओं ने किया 'मुस्लिम महापंचायत' का ऐलान: 'लव जिहाद' के खिलाफ सड़क...

उत्तराखंड में मौलानाओं ने किया ‘मुस्लिम महापंचायत’ का ऐलान: ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सड़क पर हिन्दू, कहा- मुस्लिम दुकानदारों को नहीं दी धमकी, खुद भाग रहे

स्थानीय निवासी राकेश का कहना है कि मई के अंतिम सप्ताह में पुरोला में घटी लव जिहाद की जिस घटना से लोग नाराज हैं, उसके बाद भी आसपास में वैसी ही 2 अन्य घटनाएँ घटी हैं। ताजा घटना का जिक्र करते हुए राकेश ने बताया कि 8 जून 2023 (गुरुवार) की सुबह 3 बजे उन्होंने 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियों को चकराता के पास से बरामद किया है।

लव जिहाद और धर्मांतरण से त्रस्त उत्तराखंड के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ अब आम लोग भी इसके दूरगामी परिणाम को लेकर सतर्क हो गए हैं। पुरोला में हुई हाल की लव जिहाद घटना के बाद राज्य में तनाव है और पुरोला के लोगों ने मुस्लिम किराएदार दुकानदारों से अपनी संपत्तियाँ खाली करानी शुरू कर दी है। वहीं, मुस्लिम समाज ने इसको लेकर राजधानी देहरादून में महापंचायत का आह्वान किया है।

लव जिहाद की घटना के बाद पुरोला और उसके आसपास के हिंदू मकान मालिकों ने अपनी संपत्ति खाली करने के लिए 15 जून 2023 तक का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद कुछ लोगों ने अपनी दुकान खाली कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि इसको लेकर एक पोस्टर भी चिपकाया गया था।

आजतक से बातचीत में उत्तरकाशी डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने मुस्लिम दुकानों के भागने की खबर का खंडन किया है। DSP ने कहा कि बड़कोट में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं दुकानें खाली करने का मामला होगा तो वह स्वेच्छा से किया गया होगा। कुल मिलाकर हालात नियंत्रण में है।

पुरोला में अपनी दुकान खाली कर रही एक महिला मुस्लिम ने बताया कि उसने देहरादून में नई दुकान ली है। इसलिए वह अपनी इच्छा से पुरोला छोड़कर जा रही है। वहाँ के स्थानीय हिंदू लोगों ने भी जबरन खाली कराने या धमकी देने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम व्यापारी खुद अपने घर लौट रहे हैं।

दरअसल, उत्तरकाशी जिले की पुरोला नगर पंचायत में कुछ दिन पहले मुस्लिम समुदाय के 2 युवक एक स्थानीय दुकानदार की नाबालिग बेटी को भगाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था। इसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

स्थानीय निवासी राकेश का कहना है कि मई के अंतिम सप्ताह में पुरोला में घटी लव जिहाद की जिस घटना से लोग नाराज हैं, उसके बाद भी आसपास में वैसी ही 2 अन्य घटनाएँ घटी हैं। ताजा घटना का जिक्र करते हुए राकेश ने बताया कि 8 जून 2023 (गुरुवार) की सुबह 3 बजे उन्होंने 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियों को चकराता के पास से बरामद किया है।

राकेश के मुताबिक, पीड़िताएँ नेपाली मूल की हैं। इन दोनों लड़कियों को एक मुस्लिम युवक अपने साथ कहीं लेकर जा रहे थे। लड़कियों को ऑनलाइन गेम के माध्यम से फँसाया गया था। एक आरोपित का नाम नवाब उर्फ़ गुड्डू बताया जा रहा है और वह यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

इधर, मुस्लिम समाज 18 जून 2023 को देहरादून में मुस्लिम महापंचायत का ऐलान किया है। देहरादून के पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के मौलाना और शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी की अध्यक्षता में उलेमाओं की बैठक होगी।

यह पंचायत गाँधी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पीछे आयोजित की जाएगी। कहा जा रहा है कि इसमें मुस्लिमों के पलायन पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरिद्वार, हल्द्वानी, रूड़की, देहरादून, विकासनगर आदि जिलों के मौलाना भाग लेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -