Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजरूहानी ताकत से जलाने की देता था धमकी, झाड़-फूँक के नाम पर महिलाओं से...

रूहानी ताकत से जलाने की देता था धमकी, झाड़-फूँक के नाम पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप: मुफ्ती साजिद की पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में झाड़फूँक करने वाले मुफ़्ती साजिद की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मुफ़्ती साजिद पर FIR भी दर्ज की गई है जिसमें उन पर मोहल्ले में धौंस जमाने और लोगों को डराने के आरोप लगे हैं। ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़ित ने खुद को डरा हुआ और साजिद को चरित्रहीन बताया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पिट रहे व्यक्ति का नाम मुफ़्ती साजिद हुसैन बताया जा रहा है जो झाड़-फूँक का काम करता है। उस पर इसी बहाने महिलाओं से छेड़़खानी करने का आरोप है। पुलिस ने गुरुवार (14 दिसंबर 2023) को इस मामले में केस दर्ज कर लिया।

ऑपइंडिया से बातचीत में पीड़ितों ने बताया कि आरोपित मुफ़्ती साजिद हुसैन कई महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह झाड़-फूँक के बहाने अपने नापाक हरकतों को अंजाम देता था। इसके बारे में जब लोगों को पता चला तो उन्होंने मुफ्ती की पिटाई कर दी।

मामला मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है। यहाँ रहने वाले इशरत नाम के एक शख्स ने 14 दिसंबर को पाकबड़ा थाने में मुफ़्ती साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में इशरत ने कहा कि मुरादाबाद के चाँद मस्जिद के पास रहने वाला साजिद हुसैन झाड़-फूँक का काम करता है। आए दिन वह मोहल्ले में रौब झाड़ते रहता है।

शिकायत में कहा गया है कि गुरुवार की भी सुबह भी मुफ़्ती साजिद मोहल्ले में हंगामा कर रहा था। जब शिकायतकर्ता ने उसे रोकने की कोशिश की तो मुफ्ती ने उसे जान से मारने की धमकी दी। अपने साथ मोहल्ले वालों को भी डरा बताते हुए इशरत ने मुफ़्ती साजिद से अपने जान-माल का खतरा बताया और पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुफ्ती के खिलाफ IPC की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। इस बीच एक वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं। पीड़ित इशरत ने कहा कि जिसकी पिटाई हो रही है, वह मुफ़्ती साजिद है।

ऑपइंडिया ने पीड़ित इशरत से बात की। इशरत ने बताया कि वीडियो में मुफ़्ती साजिद ही पिट रहा है। वीडियो को कुछ समय पहले किसी दूसरे मुहल्ले का बताते हुए इशरत ने कहा कि एक महिला से छेड़खानी करने के चलते उसकी पिटाई हुई थी। इशरत ने बताया कि मुफ़्ती साजिद ने झाड़फूंक के नाम पर कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है। इसके चलते उसकी कई बार पिटाई हो चुकी है।

बकौल इशरत, मुफ्ती साजिद ने अपने ही घर में झाड़-फूँक का धंधा खोल रखा है और उसके पास कई महिलाएँ हफ्ते में 2 दिन आया करती हैं। शिकायतकर्ता इशरत ने बताया कि दलित (SC) समुदाय के एक युवक ने उसकी गंदी हरकतों के चलते मुफ्ती साजिद की पिटाई की थी। मुफ़्ती लोगों को रूहानी ताकत से जला देने की धमकी देता है।

ऑपइंडिया को मिले एक वीडियो में मुफ़्ती साजिद पाकबड़ा थाने के अंदर हंगामा करते नजर आ रहा है। यहाँ वो पुलिसकर्मियों के आगे ही अन्य लोगों से भिड़ने पर आमादा दिख रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव के लिए जेल से बाहर आ सकते हैं अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम जमानत पर करेंगे विचार: 7 मई को...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर ये मामला लंबा चलता है, तो अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने पर विचार किया जा सकता है।

तन पर भगवा, हाथों में रुद्राक्ष, हजारों की भीड़ में खड़ा एक साधु… EVM कैसे होता है हैक, PM मोदी ने बंगाल में फिर...

पीएम मोदी ने पूछा कि 'आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं', इसके जवाब में साधु ने हाथ उठाकर अभिवादन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -