Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजसामने गाय, शोभा यात्रा निकाल रहे हिन्दू भी: वीडियो में कैद हुआ उन पर...

सामने गाय, शोभा यात्रा निकाल रहे हिन्दू भी: वीडियो में कैद हुआ उन पर गोलीबारी करता जहाँगीरपुरी का दंगाई

शोभायात्रा में पत्थरबाजी करने और दंगा फैलाने के आरोप में पुलिस ने अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले का सूत्रधार अंसार नाम का शख्स है। उसी ने सबसे पहले शोभायात्रा के दौरान बहस कर विघ्न डालने की कोशिश की थी।

हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शनिवार को निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली के जहाँगीपुरी (Jahangirpuri, Delhi Riots) में हुए पथराव और गोली-बारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपित गोली चलाते हुए दिख रहा है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों पर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं। पथराव करने वालों में 10-12 के बच्चे से लेकर प्रौढ़ तक शामिल हैं। इसी दौरान एक 40-42 का आदमी आता है और पिस्तौल की नाली सामने करके गोली चला देता और तुरंत भाग जाता है। जहाँ से वह व्यक्ति गोली चला रहा है, ठीक उसके सामने सामने एक गाय और शोभा यात्रा निकालने वाले लोग खड़े हैं।

दंगाइयों की गोलीबारी में घायल हुए मेधाराम मीणा ने कहा है कि उनके सामने 6-7 राउंड गोलियाँ चलाई गई थीं। इसी बीच यह भी खबर आई है कि गोली चलाने वाले वाले जिस शख्स को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम असलम है। अब यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति असलम ही है या कोई दूसरा। प्रत्यक्षदर्शियों का भी कहना है कि पथराव के दौरान दंगाइयों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई थी।

शोभायात्रा में पत्थरबाजी करने और दंगा फैलाने (Delhi Jahangirpuri Riot) के आरोप में पुलिस ने अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले का सूत्रधार अंसार नाम का शख्स है। उसी ने सबसे पहले शोभायात्रा के दौरान बहस कर विघ्न डालने की कोशिश की थी।

दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी और शाम को करीब 6 बजे जहाँगीपुरी के सी-ब्लॉक में जामा मस्जिद के पास पहुँची। इसी दौरान अंसार का नाम का व्यक्ति अपने 5-6 साथियों के आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा। बहस के ही दौरान लोगों पर पथराव होने लगा। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी जवाब दिया जाने लगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -