Saturday, October 5, 2024
Homeदेश-समाजमहिला को पूरे गाँव में नग्न घुमाया, बिजली के खम्भे से बाँध कर पीटा:...

महिला को पूरे गाँव में नग्न घुमाया, बिजली के खम्भे से बाँध कर पीटा: कर्नाटक में जहाँ हुई हैवानियत, वहाँ से 30 किलोमीटर दूर बैठी है कॉन्ग्रेस सरकार

पुलिस ने सुबह 4 बजे जाकर महिला को छुड़ाया। महिला ने इस मामले में महिला को नग्न घुमाने, उसे पोल में बाँध कर मारने वाले 7 आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

कर्नाटक के बेलगावी में एक वीभत्स घटना सामने आई है। यहाँ वन्मुतारी गाँव में एक महिला को गाँव भर में नग्न कर घुमाया गया और उसे एक बिजली के खम्भे से बाँधा गया। इस मामले में 7 आरोपित गिरफ्तार हो गए हैं। महिला को इसलिए नंगा घुमाया गया और मारपीट की गई क्योंकि उसका बेटा एक लड़की को लेकर भाग गया था।

जानकारी के अनुसार, बेलगावी के वन्तामुरी गाँव में रहने वाले डुंडप्पा अशोक नाइक गाँव में रहने वाली प्रियंका बसप्पा नाइक के साथ भाग गया था। दोनों के बीच पहले से प्रेम सम्बन्ध था लेकिन प्रियंका के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। यह घटना 10-11 दिसम्बर की रात की बताई जा रही है। जिस दिन प्रियंका और अशोक ने यह कदम उठाया, उसी दिन प्रियंका की शादी थी। इस बात से गुस्सा होकर प्रियंका के परिजनों ने रात में अशोक की माँ को रात में उसके घर से निकाल लिया और मारा पीटा, इसके बाद उनको नंगा करके पूरे गाँव में घुमाया और फिर एक बिजली के खम्भे में बाँध कर पिटाई की।

बेलगावी में एक महिला के साथ यह वीभत्स घटना तब हुई जब घटना वाले गाँव से लगभग 28 किलोमीटर दूर ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है जहाँ मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत राज्य के तमाम बड़े नेता और अधिकारी मौजूद है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने सुबह 4 बजे जाकर महिला को छुड़ाया। महिला ने इस मामले में महिला को नग्न घुमाने, उसे पोल में बाँध कर मारने वाले 7 आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार किया है। घटना वाले गाँव में वर्तमान में माहौल तनावपूर्ण है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इस मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, “एक महिला को बेलगाम में नग्न करके घुमाया गया, पोल से बाँध कर मारा गया। यह घटना अमानवीय है। यह घटना समाज पर एक कलंक है। हमारी सरकार ऐसे कृत्यों को सहन नहीं करेगी। इस मामले में कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएँ।”

कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने मीडिया को बताया है कि मामले में पुलिस ने महिला को साड़ी उपलब्ध करवाई और 7 आरोपितों को पकड़ा। पुलिस ने मारपीट के कारण घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया है। राज्य के गृह मंत्री ने कहा है कि वह महिला से अस्पताल जाकर मिलेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में कॉन्ग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ छेड़छाड़, कुमारी शैलजा ने की कार्रवाई की माँग: पूर्व सीएम के सांसद बेटे दीपेंद्र...

कॉन्ग्रेस रैली में महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की बात की पुष्टि कुमारी शैलजा ने भी की है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा, फर्जी मतदान को लेकर झड़प: शाम 4 बजे तक 54.3% मतदान, यमुनानगर सबसे ज्यादा...

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिसमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -