Thursday, March 27, 2025
Homeदेश-समाजप्रदेश की 1 लाख बेटियों का सामूहिक विवाह कराएँगे CM योगी, प्रत्येक बेटी को...

प्रदेश की 1 लाख बेटियों का सामूहिक विवाह कराएँगे CM योगी, प्रत्येक बेटी को मिलेंगे ₹51 हजार

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 9 फरवरी को हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दस हजार बेटियों की शादी करवाने का लक्ष्य था, लेकिन 15 हजार बेटियों की शादी करवाई गई थी। इस बार भी हर जिले से रिपोर्ट माँगी गई हैं......

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अगले साल मार्च तक एक लाख गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। सीएम पहले से ही कई सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में गरीब घर की बेटियों की शादी करवा चुके हैं। इसके जरिए योगी 2 लाख घरों तक अपनी पहुँच बना लेंगे। इसमें एक लाख कन्याओं के साथ-साथ उनके पति के घर तक योगी की पहुँच बनेगी।

इस बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़े स्तर पर विवाह कराए जाएँगे। इसके लिए विवाह की चार शुभ तिथियाँ निर्धारित की जाएँगी। समाज कल्याण विभाग इसकी पूरी रुपरेखा तय करेगा। विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार ने इसकी जानकारी प्रशासन और क्षेत्र के अधिकारियों को दे दी है। विशेषकर जिलाधिकारियों से कहा गया है कि इन आयोजनों को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें।

मुख्यमंत्री द्वारा करवाई जा रही इन शादियों में सांसद और विधायक के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया जाएगा। इसके साथ ही कन्या को दी जाने वाली राशि भी इस बार बढ़ा दी गई है। पहले एक बेटी को सरकार की तरफ से 35 हजार रुपए मिलते थे लेकिन अब 51 हजार रुपए कन्यादान के रूप में दिए जाएँगे।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 9 फरवरी को हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दस हजार बेटियों की शादी करवाने का लक्ष्य था, लेकिन 15 हजार बेटियों की शादी करवाई गई थी। इस बार भी हर जिले से रिपोर्ट माँगी गई हैं जिसके बाद पता चलेगा कि किस जिले में कितनी बेटियाँ हैं और किस जिले में कितनी बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। फिर उसी हिसाब से शादी की तैयारियाँ की जाएँगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1971 का युद्ध हमारे रिश्ते का मार्गदर्शक, एक-दूसरे की चिंताओं को समझ कर आगे बढ़ेगा रिश्ता: पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर...

पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में कहा है कि 1971 का मुक्तियुद्ध अभी भी दोनों देशों के रिश्तों का मार्गदर्शक है।

राजस्थान के जिस गाँव में एक भी मुस्लिम नहीं, उस गाँव के पते पर भी बंगाल-बिहार के मुस्लिमों ने कराया रजिस्ट्रेशन: 29000 फर्जी खातों...

राजस्थान के पाली जिले के कई इलाकों में मुस्लिमों के नाम पर किसानों के 29 हजार फर्जी खाते खोलकर 7 करोड़ रुपए से अधिक हड़प लिए गए।
- विज्ञापन -