हिन्दू विरोध के कारण फिल्मों के बॉयकॉट के बाद भी बॉलीवुड एक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस लिस्ट में नया नाम ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का है। दरअसल, ऋतिक रोशन ने फूड डिलेवरी कम्पनी जोमैटो (Zomato) के एक ऐड में उज्जैन के प्रसिद्ध शिव मंदिर महाकाल का नाम ले लिया, जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया है। यही नहीं, इस पूरे मसले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यवाही की बात कही है।
जोमैटो के विवादित विज्ञापन में ऋतिक रोशन कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “थाली का मन किया। उज्जैन में हैं तो महाकाल से मँगा लिया।” इस विज्ञापन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा,”मैंने उज्जैन के पुलिस अधीक्षक से कहा है कि वो वीडियो की वास्तविकता की जाँच करें और देखकर मुझे रिपोर्ट करें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके।”
हालाँकि, इस विज्ञापन को लेकर शुरू हुए विरोध के आगे Zomato को झुकना पड़ा है और कंपनी की तरफ से माफी माँगते हुए सफाई जारी की है। जोमैटो ने अपने बयान में कहा है कि हमने इस विज्ञापन में ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ का जिक्र किया था न कि महाकालेश्वर मंदिर का।
We have something to share – pic.twitter.com/6e1wVIpvIz
— zomato care (@zomatocare) August 21, 2022
बता दें कि इस विज्ञापन में ऋतिक द्वारा महाकाल का नाम लिए जाने पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यदि ऋतिक रोशन माफी नहीं माँगते हैं तो हम कोर्ट जाएँगे। महाकाल मंदिर के एक पुजारी ने कहा था कि ऐसे विज्ञापन बनाने से पहले कंपनी को सोच-विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दू सहिष्णु है इसलिए कोई कुछ भी कह रहा है और यदि यही बात किसी और के लिए कही गई होती तो कंपनी में आग लगा दी जाती।
इस विज्ञापन को लेकर जोमैटो ने भले ही माफी माँग ली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ऋतिक रोशन के माफी माँगने पर अड़े हुए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और कह रहे हैं कि महाकाल हमारी आस्था और शक्ति का केंद्र है, आपकी माँ की रसोई नहीं, जहाँ आप थाली मँगवाएँगे। ‘ऋतिक रोशन माफ़ी माँग’ ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है।
#Boycott_Zomato#रितिक_रोशन_माफी_मांग
— subhi chaliya 🚩#राष्ट्रवादी शंखनाद (@SubhiChaliya) August 21, 2022
Khans Gang TMKB
उड़ता हुआ तीर ले लिया SRK ऋतिक रोशन ने
😂 pic.twitter.com/LLg41z1Re6
Mahakal is the center of our faith and strength,
— Kanti varma Don’t DM (@KaantiD) August 21, 2022
Not your mother’s kitchen, where you will order a plate
Go to hell #रितिक_रोशन_माफी_मांग pic.twitter.com/beeW4J2bdk
#रितिक_रोशन_माफी_मांग https://t.co/mBD6LjgVcr
— Maheshh MoDi (@Mr_modi20) August 21, 2022