नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ जामिया के समर्थन में पुलिस को कानून समझाने पर अपनी फजीहत करवाने वाले संगीतकार जावेद अख्तर इन दिनों चुप हैं। लेकिन उनकी बेटी और भारतीय फिल्म निर्देशक जोया अख्तर गुप-चुप तरह से जामिया हिंसा में उभर के आई कट्टरपंथी आयशा रेना को समर्थन दे रही हैं और साथ ही अपने प्रोडक्शन हाउस ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ के जरिए उसकी पब्लिसिटी भी कर रही हैं।
जी हाँ। जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी फिल्म के इंस्टाग्राम पर आयशा का एक पोस्टर कुछ दिनों पहले यानी 13 जनवरी को अपलोड किया गया था। जिसमें उसे टायगरेस आयशा रेना (शेरनी आयशा रेना) बताया गया। इस पोस्टर के कैप्शन में टाइगर बेबी फिल्म की ओर से शरजील इमाम का समर्थन करने वाली आयशा को निर्भीक, दृढ़ निश्चयी, अजेय बताया गया।
And Zoya Akhtar (daughter of Javed Akhtar) film production @tigerbabyindia promoting this anti-nationals on their official page. pic.twitter.com/DCFuOylFRy
— Raghunath Shivalkar (@pacchastola) January 27, 2020
साथ ही उसकी तारीफ में जोया के प्रोडक्शन हाउस की ओर से लिखा गया कि जामिया मिलिया इस्लामिया में एक इतिहास की छात्रा एक युवक को बचाने के लिए कवच की तरह खड़ी हुई और बर्बर सेना से उसे बचाया। बिलकुल शीरो (हीरो का स्त्रीलिंग) की तरह। उसकी दहाड़ एक दम साफ और स्पष्ट थी।
गौरतलब है कि जिस आयशा रेना को नायिका बनाने के लिए जावेद अख्तर की बिटिया जोया अख्तर ने अपना प्रोडक्शन हाउस का इस्तेमाल करके खुद की मंशा और पक्ष को पेश किया, वो निहायती कट्टपंथी विचारों में डूबी हुई लड़की है। जिसने एक समय में आतंकी याकूब मेमन के लिए इंसाफ की माँग उठाई थी और अब देश से असम को काटने की बात करने वाले उस शरजील इमाम के लिए आवाज़ उठा रही है, जिस पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है।
जोया अख्तर से पहले बरखा दत्त सहित कई पत्रकारों ने आयशा के साथ उसकी सहेली लदीदा को हाइलाइट किया था। इसके लिए पूरा का पूरा ड्रामा रचा गया था, जिसमें एक उपद्रवी को बसाने के लिए दोनों युवतियों ने पुलिस से झड़प की थी और पूरी घटना को हाई क्वालिटी के कैमरे से शूट किया गया था।
‘शरजील इमाम के खिलाफ सभी केस वापस लो’ – बरखा दत्त की Sheroes उतरीं ‘देशद्रोही’ के समर्थन में