मुंबई के घाटकोपर इलाके में 12 साल के एक बच्चे पर जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक अब्दुल करीम पर FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। घटना बुधवार (25 दिसंबर 2024) की है।
यह मामला पूर्वी घाटकोपर का है। पुलिस में दी गई शिकायत में घायल बच्चे के पिता अमोल ने बताया कि बुधवार को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ एक पार्क में घूमने निकला था। तभी रास्ते में अपने मालिक के साथ खड़े कुत्ते ने उनके बेटे की दाईं कलाई पर काट लिया। मालिक द्वारा कुत्ते के गले में रस्सी नहीं बाँधी गई थी।
It's very irresponsible of dog owner such incidents have resulted in fatal situations in past strict action should be taken on the dog owner @MumbaiPolice #Ghatkopar pic.twitter.com/B2psx1OaeQ
— OnlineShoppingcomplaintsshare (@madataapkaro) December 27, 2024
पीड़ित के पिता अपने बेटे को लेकर अस्पताल गए। यहाँ से लौट कर उन्होंने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पंत नगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस तहरीर पर कुत्ते के मालिक अब्दुल करीम प्रधान पर FIR दर्ज कर लिया है। जाँच इस बात की भी करवाई जा रही है कि अब्दुल करीम के पास BMC की तरफ से कुत्ता पालने का लाइसेंस लिया गया था या नहीं।