Saturday, January 4, 2025

बिना पट्टे के खूंखार कुत्ता लेकर पार्क में घूम रहा था अब्दुल करीम, 12 साल के बच्चे पर किया हमला: मुंबई में केस दर्ज

मुंबई के घाटकोपर इलाके में 12 साल के एक बच्चे पर जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक अब्दुल करीम पर FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। घटना बुधवार (25 दिसंबर 2024) की है।

यह मामला पूर्वी घाटकोपर का है। पुलिस में दी गई शिकायत में घायल बच्चे के पिता अमोल ने बताया कि बुधवार को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ एक पार्क में घूमने निकला था। तभी रास्ते में अपने मालिक के साथ खड़े कुत्ते ने उनके बेटे की दाईं कलाई पर काट लिया। मालिक द्वारा कुत्ते के गले में रस्सी नहीं बाँधी गई थी।

पीड़ित के पिता अपने बेटे को लेकर अस्पताल गए। यहाँ से लौट कर उन्होंने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पंत नगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस तहरीर पर कुत्ते के मालिक अब्दुल करीम प्रधान पर FIR दर्ज कर लिया है। जाँच इस बात की भी करवाई जा रही है कि अब्दुल करीम के पास BMC की तरफ से कुत्ता पालने का लाइसेंस लिया गया था या नहीं।