Thursday, July 10, 2025

बांग्लादेशी किन्नर सुहान खान को पुलिस ने 45 दिन पहले किया डिपोर्ट, लिव इन पार्टनर के लिए घुसपैठ कर आया वापस: छापे में पकड़ा गया, 18 और भी घुसपैठिए गिरफ्तार

जिस बांग्लादेशी किन्नर को 45 दिन पहले किया दिल्ली पुलिस ने डिपोर्ट, वह दोबारा छापे में धरा गया: लिव इन पार्टनर के साथ रहने को वापस की घुसपैठ, 18 और को किया गया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की विदेशी फॉरेनर्स सेल ने एक किन्नर सुहान खान को 45 दिन पहले बांग्लादेश भेजा। लेकिन वह घर न जाकर दोबारा घुसपैठ करके दिल्ली आ गया। इसके बाद सोमवार (30 जून 2025) को आजादपुर मंडी के पास से उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया।

किन्नर सुहान ने बताया कि वह दिल्ली के बाहर निहाल विहार में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए वापस आया है। 15 मई 2025 को पुलिस की टीम ने उसे आजादपुर मंडी से भीख माँगते हुए गिरफ्तार किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उसे बांग्लादेशी प्रशासन को सौंप दिया गया था। वह अगरतला चेक पोस्ट के पास अखौरा में शेल्टर में कुछ दिन रुका और घुसपैठ करके दोबारा भारत की सीमा में घुस आया। उसके बाद ट्रेन और बस के जरिए निहाल विहार पहुँच गया।

सुहान के साथ-साथ दक्षिण दिल्ली में पुलिस ने पंचशील पार्क के पास से 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें 6 पुरुष, 7 महिलाएँ और 6 बच्चे शामिल हैं। उनके पास से बांग्लादेशी प्रमाण पत्र मिले हैं। पुलिस के अनुसार, यह सभी पश्चिम बंगाल के जरिए अवैध रास्तों से दिल्ली पहुँचे थे। सभी को वापस भोेजने की प्रक्रिया की जा रही है।